कल शुक्रवार की रात बिजनौर नगर कोतवाली क्षेत्र में एक जन्मदिन समारोह के दौरान डीजे पर डांस करने को लेकर युवको के बीच हुए विवाद में कई राउंड फायरिंग की गयी। इस फायरिंग के दौरान छत से कार्यक्रम देख रहे एक बच्चे को गोली लगने से उसकी मौत हो गयी। बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ये घटना गत रात्रि नगर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला चाहशीरी की है जिसका कुछ भाग मौहल्ला लड़ापुरा से मिला हुआ है। मौहल्ला चाहशीरी निवासी अरमान आयु 15 वर्ष पुत्र इकरार का जन्मदिन था। जन्मदिन कार्यक्रम देर रात तक जारी था। इस कार्यक्रम में लड़ापुरा निवासी आकिब, इमरान निवासी मौहल्ला चाहशीरी तथा बसी उर्फ़ पिद्दी के बीच डीजे पर डांस करने को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर युवको में मारपीट हो गयी व कई राउंड फायर किये गए। इस फायरिंग के दौरान ही छत से कार्यक्रम देख रहे जुनैद आयु 10 वर्ष पुत्र जुम्मा, निवासी ग्राम मुबारकपुर कलां, थाना हीमपुर दीपा को गोली लग गयी। गोली लगने पर गंभीर रूप से घायल हुए बच्चे को परिजन उपचार हेतु जिला अस्पताल ले गए, जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। पुलिस के अनुसार मृतक अपनी माँ के साथ रिश्तेदारी में आया हुआ था। पुलिस मामले की जाँच में जुटी है। सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता ने बताया कि डीजे पर डांस करने को लेकर युवको के बीच हुए विवाद में फायरिंग की गयी थी। इसी फायरिंग के दौरान एक बच्चे की गोली लगने से मौत हो गयी।
अभी तक पाठक संख्या |