नए साल के आगमन से पहले Goa में हुआ दर्दनाक हादसा, 25 लोगों  की हो चुकी है मौत - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, दिसंबर 08, 2025

नए साल के आगमन से पहले Goa में हुआ दर्दनाक हादसा, 25 लोगों  की हो चुकी है मौत

इंटरनेट डेस्क। नए साल के आगमन से पहले गोवा में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां के उत्तरी हिस्से में शनिवार देर रात एक फेमस नाइट क्लब में अचानक आग भड़क उठी। कुछ ही मिनटों में इस आग ने विकराल रूप ले लिया था। इसके कारण कम से कम 25 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। पुलिस के अनुसार, रसोई क्षेत्र में हुए सिलेंडर ब्लास्ट से आग की शुरुआत हुई।

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने घटना स्थल पर हादसे की जानकारी ली है। बताया जा रहा है इस हादसे ज्यादातर मृतक नाइट क्लब के किचन स्टाफ थे, जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल थीं। खबरों के अनुसार, इस हादसे में तीन से चार पर्यटकों की मौत हुई है। 25 मृतकों में से तीन लोगों की जलने से जबकि बाकी की मौत दम घुटने से हुई है।

बताया जा रहा है कि नाइट क्लब में फायर सेफ्टी नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था। खबरों के अनुसार, ये आग बिर्च बाय रोमियो लेन स्थित नाइट क्लब में लगी, जो राजधानी पणजी से करीब 25 किलोमीटर दूर अरपोरा गांव में स्थित है।

PC:abplive
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें