पुलिस अधीक्षक बिजनौर के निर्देशन में अपराध पर नियंत्रण व अपराधियों की धरपकड़ को चलाये जा रहे अभियान के तहत नहटौर पुलिस ने आज गुरुवार को जानलेवा हमले में वांछित 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
गत 13 दिसंबर को प्रमोद कुमार पुत्र राम सिंह, निवासी ग्राम वाजिदपुर द्वारा थाना नहटौर में एक तहरीर दी गयी थी। तहरीर में कहा गया था कि यशपाल पुत्र रुडे सिंह, गजराज पुत्र रुडे सिंह, वर्णित पुत्र यशपाल सिंह व रुडे पुत्र रामस्वरूप ने उसके भाइयो व उस पर जान से मारने की नीयत से हॉकी व धारदार हथियार से वार किया है। प्रमोद कुमार दी गयी तहरीर के आधार पर अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।
आज गुरुवार को नहटौर पुलिस ने उक्त मामले में वांछित 2 अभियुक्तों यशपाल पुत्र रुडे सिंह व वर्णित पुत्र यशपाल, निवासीगण ग्राम वाजिदपुर को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक दिनेश शर्मा ने बताया कई गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राजीव शर्मा, हेड कांस्टेबल नरेश पूनिया व कांस्टेबल अंकित चौहान शामिल रहे।
अभी तक पाठक संख्या |