![]() |
मृतका की फाइल फोटो |
पाठको को बताना उचित होगा कि गत 3 दिसंबर की रात गजरौला कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला टीचर्स कालोनी में किराए के मकान में रह रही सरकारी शिक्षिका मीनू पंवार ने आत्महत्या कर ली थी। उसका शव कमरे में पड़ा मिला था। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया था। मृतका मूलरूप से जनपद बागपत के दोघट थाना क्षेत्र की निवासी थी। मीनू पंवार जनपद अमरोहा के धनौरा ब्लॉक के गांव वजीदपुर में प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापिका के पद पर थी। बताया गया था कि मीनू पंवार पति से तलाक होने के बाद 11 साल से अकेली किराए के मकान में रह रही थी।
अब मृतका के पिता विजेंद्र सिंह पंवार ने बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में नन्हेडा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में अनुदेशक के पद पर तैनात विकास चौधरी उर्फ मोनू निवासी गांव पचौकरा थाना अमरोहा देहात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि आरोपी ने शिक्षिका को अपने प्रेम जाल में फंसाया और शादी करने का झांसा देकर कई साल तक शारीरिक संबंध बनाए। आरोपी खुद को अविवाहित बताता रहा, जबकि वह शादीशुदा और बच्चों का पिता था। मीनू पंवार को जब इस बारे में पता लगने पर आरोपी ने शादी से इंकार कर दिया। इसके बाद तनाव ने आयी मीनू पंवार ने आत्महत्या कर ली। कोतवाल गजरौला हरीश वर्धन ने बताया कि मृतका शिक्षिका के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
अभी तक पाठक संख्या |