धामपुर - रंजिश के चलते युवक की धारदार हथियार से वार कर हत्या, प्लाट में पड़ा मिला शव - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


बुधवार, जनवरी 17, 2024

धामपुर - रंजिश के चलते युवक की धारदार हथियार से वार कर हत्या, प्लाट में पड़ा मिला शव

www.newsindia17.com

आज बुधवार को धामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बगदाद अंसार में एक खाली प्लाट में एक युवक का रक्तरंजित शव मिलने पर हड़कंप मच गया। मृतक के परिजनों ने कुछ लोगों पर पुराने रंजिश के चलते युवक की हत्या करने का आरोप लगाया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।


धामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बगदाद अंसार का निवासी अकरम आयु 32 वर्ष पुत्र अनवर दिल्ली में फलो का काम करता था। अकरम की 8 वर्षीय पुत्री यहाँ गाँव में ही रह रही थी। कल मंगलवार की शाम अकरम पुत्री को लेने घर आया था। मृतक के पिता के अनुसार वे आज सुबह बकरियों को लेकर जंगल गए थे। वही एक व्यक्ति ने उन्हें अकरम का शव मिलने के बारे में बताया। शव गांव के बाहर खाली प्लाट में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जाँच शुरू करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। युवक पर धारदार हथियारों से वार कर हत्या को अंजाम दिया गया था। मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम ने भी जाँच पड़ताल की। मृतक के परिजनों द्वारा गांव के ही कुछ लोगो पर पुरानी रंजिश के चलते हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। परिजनों ने गांव के ही 3 लोगो पर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।


पुलिस क्षेत्राधिकारी सर्वम सिंह ने बताया कि दोपहर लगभग 1:30 बजे सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बगदाद अंसार में एक खाली प्लाट में अकरम पुत्र अनवर का शव मिला है। घटनास्थल का वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जा चुका है। परिजनों की सहमतियों से शव का पंचनामा तथा पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। डाँग स्कवायड से भी घटनास्थल की जांच कराई गयी है। घटना का जल्द ही खुलासा किया जायेगा। 

AtoZSEOTools Web Counter
अभी तक पाठक संख्या