जनपद अमरोहा के नौगावा सादात से प्रेमिका के मोह में फंसे एक व्यक्ति द्वारा पत्नी को तीन तलाक दिए जाने का मामला प्रकाश ने आया है। इस मामले में पीड़िता द्वारा की गयी शिकायत के आधार पर पुलिस ने पति समेत 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नौगावां सादात थाना क्षेत्र के मोहल्ला बगला निवासी मोहम्मद हसनैन ने अपनी बेटी अर्शी की शादी संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र के गांव इकरोटिया निवासी जफर अहसन के बेटे जैगम अब्बास से की थी। शादी के बाद विवाहिता ने तीन बच्चों को जन्म दिया। अर्शी का आरोप है कि उसके पति का एक युवती के साथ प्रेम प्रंसग चल रहा है। विरोध किये जाने पर पति उसके साथ मारपीट करता था और प्रेमिका से शादी करने की धमकी देता था। आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग मायके से पांच लाख रुपये व बाइक लाने का दबाब बनाते थे। ससुराल वालो ने 8 माह पूर्व अर्शी को घर से भी निकाल दिया था पर बच्चों को पति ने अपने पास ही रोक लिया था। पीड़िता तभी से मायके में पिता के साथ रह रही है। आरोप है कि बीती 19 दिसंबर को पति व ससुराल पक्ष के अन्य लोग पीड़िता के मायके पहुंचे और दहेज की मांग की। विरोध करने पर मारपीट कर पति ने तीन तलाक दे दिया।
प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी पति जैगम अब्बास, शबाब मेंहदी, शोबी, आशूर, सानिया व जामीन के मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
अभी तक पाठक संख्या |