आज बुधवार को भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के बैनर तले एकत्र हुए सैकड़ों किसानों ने अपनी मांगो को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। इसके बाद किसान गन्ना लेकर कलक्ट्रेट पहुंचे किसानो ने गन्ना मूल्य में वृद्धि,आवारा पशुओं से छुटकारा, गुलदार के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग की। किसान संगठन द्वारा इस सम्बन्ध में एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी सदर विजयवर्धन तोमर को सौंपा गया।
आज बुधवार को भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के बैनर तले एकत्र हुए किसानो ने उत्तर प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिए। किसानो का कहना था कि गन्ना मूल्य में वृद्धि की मांग को लेकर मुजफ्फरनगर कलेक्ट्रेट में 2 जनवरी से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है, लेकिन सरकार गन्ना मूल्य वृद्धि करने को तैयार नहीं है। बीमारी होने के कारण इस वर्ष गन्ने की पैदावार बहुत कम है। इसी कमी के चलते ए कोल्हू तथा क्रेशरों पर गन्ना 400 रूपये क्विंटल से ऊपर बिक रहा है। गन्ने से बनने वाले सभी उत्पाद चीनी, एथेनॉल व खोई सभी महंगे हो चुके हैं। किसानों की लागत भी दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। आधा सीजन निकल जाने के बाद भी गन्ना किसानों को दाम नहीं मिल पाए हैं जिसे लेकर किसान नाराज हैं। किसानों ने कहा कि यदि शीघ्र ही गन्ना मूल्य में वृद्धि नहीं की जाती 27, 28 और 29 जनवरी को इलाहाबाद में होने वाले संगठन के चिंतन शिविर में संगठन के द्वारा कोई बड़ा निर्णय लिया जाएगा।
प्रदर्शन करने वालों में बलराम सिंह, सुखजिंदर सिंह गोल्डी ,अंकित कुमार, शंकर सिंह, जितेंद्र सिंह ,उदयवीर सिंह, राकेश कुमार प्रधान, आसिफ खान ,ऋषि पाल सिंह, सरदार दर्शन सिंह, फौजी सरदार महल सिंह, लोकेंद्र सिंह, आलोक डागर ,दीपक तोमर, मोहम्मद हनीफ, गौरव कुमार जंघाला ,राजीव कुमार रविंद्र राठी, अरविंद कुमार राजपूत ,अजय कुमार राणा आदि मौजूद रहे।
अभी तक पाठक संख्या |