नगीना के हिन्दू कॉलेज मैदान से बसपा नेता आकाश आनंद में भरी चुनावी हुँकार, कहा भाजपा शासन में बढ़कर दोगुना हुआ विदेशी कर्ज - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शनिवार, अप्रैल 06, 2024

नगीना के हिन्दू कॉलेज मैदान से बसपा नेता आकाश आनंद में भरी चुनावी हुँकार, कहा भाजपा शासन में बढ़कर दोगुना हुआ विदेशी कर्ज

www.newsindia17.com
आज शनिवार को बिजनौर के नगीना पहुँचे बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने नगर के हिन्दू इंटर कॉलेज एक मैदान से चुनावी हुंकार भरी। बसपा स्टार प्रचारक आकाश आनंद ने मंच से भाजपा की केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए शिक्षा, रोजगार व बुजुर्गो की सुरक्षा के मामले में असफल बताया।


आकाश आनंद ने संविधान व लोकतंत्र बचाने हेतु बहुजन समाज पार्टी को बहुमत से सफल बनाने की अपील करते हुए भाजपा सरकार पर देश को धर्म और जाति के नाम पर बांटने, पूंजीपतियों को बढ़ावा देने का लगाया आरोप लगाया। आकाश आनंद ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत के आगे बढ़ने का भाजपा सरकार का दावा झूठा सपना है। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया का राग अलापने वाली केंद्र की भाजपा सरकार ने शिक्षा, रोजगार और बुजुर्गाें की सुरक्षा की दृष्टी से देश को पीछे छोड़ा है। उन्होंने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था के नाम पर झूठे वादे करने वाली भाजपा सरकार 10 वर्ष पूर्व जब सत्ता में आई थी देश पर 58 लाख 60 हजार करोड़ का विदेशी कर्ज था जो आज बढ़कर 152 लाख करोड़ पहुँच गया है। दूसरी ओर प्रधानमंत्री 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन बांटने का ढिंढोरा पीट रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने रोजगार नहीं दिया, लोगों की नौकरियां खा लीं तो मुफ्त राशन देने के सिवाय सरकार अब बचा क्या है? आकाश आनंद ने कहा कि मुफ्त राशन के नाम पर दो लाख करोड़ रुपये जनता की जेब से टैक्स बसूली में लेकर गंवाया जा रहा है। इलेक्टोरल बांड की चर्चा करते हुए आकाश आनंद ने कहा कि बसपा एक मात्र ऐसी पार्टी है, जो इलेक्टोरल बांड के चिट्ठे में नहीं है।  


उन्होंने भाजपा, सपा सहित अन्य राजनैतिक दलों के साढ़े 16 हजार करोड़ रुपये चंदे के चक्रव्यूह में फंसे होने की बात कही। आकाश आनंद ने पुलिस भर्ती के पेपर लीक मामले सहित सरकार के कई मामलों की चर्चा करते हुए मतदाताओं से अपने वोट की कीमत समझने की सलाह दी। बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे व नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने नगीना लोकसभा के प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा में भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर प्रहार किए।


इस दौरान बसपा जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार उर्फ पिंटू ने कहा कि बसपा नेता आकाश आनंद की क्षेत्र में पहली जनसभा है और इस सभा में उपस्थित भीड़ बता रही है की जनता अब बदलाव के पक्ष में है। नगीना लोकसभा सीट के प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि सरकार ने लोगों को हिंदू-मुस्लिम में बांटा है। उन्होंने कहा कि मंदिर-मस्जिद की राजनीति से संविधान खतरे में आ गया है, संविधान को बचाने की जरूरत है। जनसभा में बसपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड प्रभारी शमसुद्दीन राइन, कॉर्डिनेटर राकेश गौतम, रण विजय सिंह, सलिम अंसारी, प्रिया सिंह आदि वक्ताओं ने संबोधित किया।

visitor counter
अभी तक पाठक संख्या