Lok Sabha elections: खड़गे और सोनिया आज जयपुर में भरेंगे हूंकार, करेंगे ऐसा - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शनिवार, अप्रैल 06, 2024

Lok Sabha elections: खड़गे और सोनिया आज जयपुर में भरेंगे हूंकार, करेंगे ऐसा

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की सक्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। भाजपा के दिग्गज नेताओं के प्रचार के बाद राजस्थान में आज कांग्रेस के शीर्ष नेताओं का दौरा रहेगा। इसी के तहत के कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े और पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित अन्य दिग्गज नेता आज जयपुर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।

लोकसभा चुनाव से पहले ये कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की पहली बड़ी चुनावी रैली होगी। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।

अशोक गहलोत ने इस संबंध में शुक्रवार को ट्वीट किया कि न्याय की गारंटी देने वाले कांग्रेस के घोषणापत्र न्याय पत्र को लॉन्च करने के लिए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े कल जयपुर पधार रहे हैं। मेरा सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि 6 अप्रेल 11 बजे जयपुर के विद्याधरनगर मैदान में पहुंचकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं।

PC:theprint
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें