भोजीपुरा/बरेली - दोस्तों के साथ घर से गए युवक का शव नहर में उतराता हुआ मिला, परिजनों ने दोस्तों पर जताया हत्या करने का शक - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शनिवार, जुलाई 06, 2024

भोजीपुरा/बरेली - दोस्तों के साथ घर से गए युवक का शव नहर में उतराता हुआ मिला, परिजनों ने दोस्तों पर जताया हत्या करने का शक

www.newsindia17.com

आज शनिवार की सुबह बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में एक युवक का शव नहर में उतराता मिलने पर हड़कंप मच गया। मृतक युवक के परिजनों ने उसके दोस्तों पर शराब पार्टी के बाद उसे नहर में फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजने के साथ ही मृतक के दो दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।


आज शनिवार की सुबह थाना क्षेत्र के गांव कंचनपुर से कुछ दूरी पर नहर में 01 युवक का शव उतराता हुआ मिला। मृतक की पहचान वरुण आयु 20 वर्ष पुत्र लल्लन सिंह, निवासी गांव कंचनपुर के रूप में हुई। मृतक के परिजनों के अनुसार कल शुक्रवार की शाम लगभग 4 बजे उसके 2 दोस्त घूमने जाने को कहकर उसे अपने साथ ले गए थे। वरुण के देर रात तक घर वापस न आने पर परिजन उसकी तलाश में जुटे थे। आज शनिवार की सुबह वरुण का शव नहर में उतराता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से निकालकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। वरुण की माँ किरण का कहना है कि शराब पार्टी के बाद उसके दोस्तों ने उसे नहर में धक्का दिया। इसी के चलते वरुण की मौत हो गयी। वरुण अपने माँ बाप का इकलौता पुत्र था।


मृतक के परिजनों द्वारा लगाए गए आरोप के आधार पर पुलिस ने दोनों दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। एसपी देहात मुकेश चंद मिश्रा का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। परिजनों ने मृतक के 2 दोस्तों पर शक जताया है। दोंनो दोस्तों से पूछताछ की जा रही है। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर ही स्पष्ट हो सकेगा। 

visitor counter
अभी तक पाठक संख्या