मंडी धनौरा/अमरोहा - बेटी के प्रेम विवाह करने पर नाराज परिजनों ने घर में घुसकर समधी को मारी गोली, 01 ग्रामीण भी हुआ घायल, 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, जुलाई 07, 2024

मंडी धनौरा/अमरोहा - बेटी के प्रेम विवाह करने पर नाराज परिजनों ने घर में घुसकर समधी को मारी गोली, 01 ग्रामीण भी हुआ घायल, 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

www.newsindia17.com

जनपद अमरोहा के मंडी धनौरा थाना क्षेत्र से पुत्री के प्रेम विवाह करने पर नाराज परिजनों द्वारा घर में घुसकर समधी की गोली मारकर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। हमलावरों ने समधी के साथ ही घर के बाहर घूम रहे एक ग्रामीण को भी गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल ग्रामीण को उपचार हेतु जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने इस मामले में प्राप्त तहरीर के आधार पर युवती के पिता समेत 3 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।


उक्त मामला मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के गाँव मलंगपुरा से जुड़ा है। गाँव निवासी जोगेश ने बताया कि 2 माह पूर्व उसके चचेरे भाई अर्जुन ने गाँव सिंहाली, जिला मुज्जफरनगर निवासी वंदना के साथ प्रेम विवाह किया था। बताया गया कि वंदना ने अपने परिजनों की मर्जी के खिलाफ जाकर अर्जुन के साथ कोर्ट मैरिज कर ली थी। जोगेश ने बताया कि इस शादी के बाद से ही वंदना के परिजन उसके चाचा बिजेंद्र सैनी व भाई अर्जुन को जान से मारने की धमकी दे रहे थे। आरोप है कि कल शनिवार की देर शाम वंदना के पिता दिनेश चौहान कुछ लोगो के साथ बिजेंद्र सैनी के घर पहुंचे। इन लोगो ने जबरदस्ती वंदना को अपने साथ ले जाने का प्रयास किया। विरोध किये जाने पर दबंगो ने बिजेंद्र सैनी की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली चलने के बाद मची अफरातफरी के बीच वंदना पड़ोसी के घर में जाकर छिप गयी। बताया गया कि वंदना के परिजनों ने उसकी भी तलाश की। हमलावरों ने इस दौरान घर के बाहर घूम रहे एक ग्रामीण छत्रपाल सैनी को भी गोली मार दी। ग्रामीणों द्वारा शोर मचाने पर हमलावर कार में बैठकर फरार हो गए।


घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस के साथ ही सीओ श्वेताभ भास्कर भी मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंची पुलिस ने  घटना के बारे में जानकारी जुटाने के साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा व घायल ग्रामीण को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के समय अर्जुन खेत पर गया हुआ था। वंदना के अनुसार अपने पिता के साथ आये हथियारों से लैस लोगो को देखकर ही उसे कुछ अनहोनी होने का अंदाजा हो गया था। इसी के चलते वह पड़ोसी के घर में जाकर छिप गयी थी। थानाध्यक्ष मंडी धनौरा ने बताया कि इस मामले में अर्जुन द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर दिनेश चौहान, रकम सिंह व 01 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। 

website counter
अभी तक पाठक संख्या