शहीद अग्निवीरों को लेकर Govind Singh Dotasra ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पर साधा निशाना  - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


बुधवार, जुलाई 10, 2024

शहीद अग्निवीरों को लेकर Govind Singh Dotasra ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पर साधा निशाना 

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोंविद सिंह डोटासरा ने कि संसद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वार शहीद अग्निवीरों के परिवार को सहायता मिलने का झूठ बोले अैर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया है। राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने आज इस संबंध में एक वीडिया पोस्ट कर राजनाथ सिंह पर निशाना साधा है।

डोटासरा ने इस संबंध में आज एक्स के माध्यम से कहा कि 9 मई को 2024 को श्रीनगर में कर्तव्य निर्वहन के दौरान अलवर के अग्निवीर श्री जितेन्द्र सिंह तंवर शहीद हुए। संसद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीद अग्निवीरों के परिवार को सहायता मिलने का झूठ बोला एवं देश को गुमराह किया है।

शहादत के 2 महीने बाद भी शहीद अग्निवीर जितेन्द्र जी के परिवार को सहायता राशि नहीं मिली। शहीद जितेन्द्र जी पैराशूट रेजिमेंट की थर्ड बटालियन में तैनात थे, उनके परिवार से सच्चाई सुनिए। देश के सर्वोच्च न्योछावर करने वाले वीरों का सम्मान राष्ट्र का कत्र्तव्य है। केंद्र की ये भेदभाव नीति शहादत का अपमान है।

PC:navbharattimes
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें