Ashok Gehlot ने सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश को बताया स्वागतयोग्य, कहा- देश में सांप्रदायिक ताकतों द्वारा राजनीतिक लाभ...  - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शनिवार, दिसंबर 14, 2024

Ashok Gehlot ने सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश को बताया स्वागतयोग्य, कहा- देश में सांप्रदायिक ताकतों द्वारा राजनीतिक लाभ... 

इंटरनेट डेस्क। उच्चतम न्यायालय की ओर से बुधवार को प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट, 1991 के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई की गई। इस दौरान न्यायालय ने बोल दिया कि इस मामले की अगली सुनवाई तक मंदिर-मस्जिद से जुड़े किसी भी नए मुकदमे को दर्ज नहीं किया जाएगा। इस पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

अशोक गहलोत ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से बड़ी बात कही है। उन्होंने एक्स पर इस संबंध में पोस्ट किया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट को लेकर धार्मिक स्थलों पर नए वाद दायर ना कर सकने एवं कोई भी अदालती फैसला देने पर रोक लगाने का आदेश स्वागतयोग्य है।

पिछले कुछ समय से देश में सांप्रदायिक ताकतों द्वारा राजनीतिक लाभ के लिए ऐसी याचिकाएं लगाई जा रहीं थीं, जिससे देश में तनाव पैदा हो रहा था। ऐसे आदेश से इन शरारती तत्वों पर रोक लगेगी एवं शांति कायम होगी।

PC:deccanherald
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें