नगर के प्रख्यात समाजसेवी व दक्ष हॉस्पिटल के एमडी ने आज रविवार को अपने जन्म दिवस के अवसर पर जरुरतमंदो को कंबल वितरित किये। वर्तमान मे हो रही भीषण सर्दी मे कंबल प्राप्त करने वाले जरुरतमंदो ने दक्ष दंपत्ति को हृदय से शुभकामनाये दी।
पाठको को बताना उचित होगा के नूरपुर रोड स्थित दक्ष हॉस्पिटल के एमडी व रा प्र महासभा के जिलाध्यक्ष डा.एके दक्ष पिछले कई वर्षो से मंदिर में भंडारा कर या जरुरतमंदो को कंबल वितरित कर अपना जन्म दिन सादगी के साथ मनाते आ रहे हैं। आज रविवार को भी उन्होंने अपने जन्म दिवस के अवसर पर अपनी पत्नी डा. मनीषा दक्ष के साथ गौशाला पहुंचकर गायों की सेवा कर सादगी से अपना जन्म दिन मनाया। इस अवसर पर उन्होंने अपनी पत्नी के साथ हॉस्पिटल परिसर मे ही 50 असहाय लोगों को कंबल का वितरण कर उनकी दुआए ली। इस मौके पर डा. दक्ष ने कहा लोग जन्म दिन प्राचीन सभ्यता का अनुसरण करते हुए हजारों रुपए की फिजूल खर्ची करते हैं। जिसका उन्हें कोई लाभ नहीं होता। उन्होंने कहा की ऐसे अवसर पर यदि गरीबों की मदद की जाए तो उसका पुण्य मिलता है। दक्ष दम्पत्ति ने कहा कि असहायो की सेवा करने से उन्हें एक अजीब तरह की खुशी का अहसास होता है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डा0 एके दक्ष की माता जी फूलवती देवी, पत्नी डा0 मनिषा दक्ष, पुत्री गोल्डिका दक्ष, सौरभ, प्रशांत, साजन, पंकज प्रजापति, अभिषेक, अलका, नंदनी, महिमा, अंशु आदि का विशेष योगदान रहा।
![]() |
| अभी तक पाठक संख्या |
