नहटौर - नगर के मौहल्ला चौधरियान व कायस्थान मे लगे कूड़े के ढेर, सड़को पर बह रही नालिया, नगर पालिका प्रशासन बना मूक दर्शक - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, जनवरी 05, 2025

नहटौर - नगर के मौहल्ला चौधरियान व कायस्थान मे लगे कूड़े के ढेर, सड़को पर बह रही नालिया, नगर पालिका प्रशासन बना मूक दर्शक

www.newsindia17.com

नहटौर नगर क्षेत्र के मोहल्ला चौधरियान व इससे जुड़े मोहल्ला कायस्थान के निवासी स्थानीय नगर पालिका की उदासीनता के चलते नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। नगर पालिका क्षेत्र के इन दोनो मौहल्लो मे जगह जगह पर कूड़े के ढेर लगे है और नालियो का पानी सड़को पर बह रहा है। इन मौहल्लो की दयनीय स्थिति को देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्थानीय नगर पालिका मे जिम्मेदार पदो पर आसीन अधिकारी व कर्मचारी कितनी जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे है।


उक्त दोनो मोहल्लो के निवासियो का कहना है कि नगर पालिका के उदासीन रवैये के चलते उनको विभिन्न परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियो का कहना है कि नगर पालिका द्वारा की जाने वाली सफाई व सार्वजनिक प्रकाश की व्यवस्था की स्थिति वर्तमान में पूरी तरह चरमरा चुकी है। मोहल्ले मे जगह जगह कूड़े के ढेर लगे है व सफाई व्यवस्था दुरुस्त न होने के चलते नालियो का गंदा पानी सड़को पर बह रहा है। आरोप है कि कई बार जिम्मेदारो को फोन व अन्य माध्यमो से इन समस्याओ से अवगत कराने के बाद भी केवल आश्वासन ही मिल सके है। स्थानीय निवासियो ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी पर फ़ोन न उठाने का भी आरोप लगाया है। उनका कहना है कि यदि स्थानीय नागरिक आम दिनचर्या से जुड़ी इन समस्याओ के निराकरण के लिए परेशान है और जिम्मेदार अपने कर्तव्य से मुंह मोड़कर मूकदर्शक बने हुए है। स्थानीय नागरिको का कहना है कि ये दोनो हो मौहल्ले  धामपुर व नूरपुर रोड के बीच है और यहाँ से प्रतिदिन बड़ी संख्या मे स्थानीय व बाहरी क्षेत्रो से आये लोगो का आवागमन होता है।


स्थानीय नागरिको का कहना है कि स्थानीय नगर पालिका द्वारा उदासीन रवैये को छोड़कर समस्याओ के निराकरण हेतु कार्रवाई न किये जाने पर उच्च अधिकारियो को अवगत कराया जायेगा। पाठको को बताना उचित होगा कि नहटौर नगर पालिका नगर मे विभिन्न स्थानो सौंदर्यकरण के नाम पर तोड़फोड़ करा रही है मगर स्थानीय नागरिको की आम समस्याओ की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

conter12
अभी तक पाठक संख्या