![]() |
अभी तक पाठक संख्या |
रविवार, जनवरी 05, 2025
Home
Distt. Bareilly News
बरेली - महाकुंभ को लेकर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का दावा, बोले वक्फ की जमीन पर हो रहा कुंभ मेले का आयोजन
बरेली - महाकुंभ को लेकर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का दावा, बोले वक्फ की जमीन पर हो रहा कुंभ मेले का आयोजन
पिछले लगभग 1 माह से महाकुंभ में अल्पसंख्यक समुदाय-विशेषकर मुस्लिम समाज के दुकानदारों पर प्रतिबंध को लेकर लगातार बयानबाजी चल रही है। इसी सबके बीच हाल ही में क्रिकेटर मुहम्मद कैफ ने संगम में डुबकी लगाने का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर जारी किया था। वो वीडियो काफी वायरल हो गया। क्रिकेटर के इस वीडियो को भी महाकुंभ मेले में एक समुदाय के दुकानदारों पर रोक के विवाद से जोड़कर देखा गया था।
इस सबके बाद अब ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने एक बयान जारी कर हलचल मचा दी है। उन्होंने कहा कि ''कुंभ मेला आयोजन मे वक्फ की 54 बीघा जमीन'' इस्तेमाल हो रही है। किसी ने इसका विरोध नहीं किया। अखाड़ा परिषद के लोग महाकुम्भ के दौरान अल्पसंख्यकों को दुकाने लगाने से मना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें बड़ा दिल दिखाना चाहिए। पाठको को बताना उचित होगा कि जिला बरेली निवासी मौलाना शहाबुद्दीन रजवी अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। कल ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर दावा किया था कि ''महाकुंभ में सैकड़ों मुसलमानों का धर्म परिवर्तन कराने की तैयारी है''। उन्होंने इस पत्र में धर्म-परिवर्तन पर रोक लगाए जाने की मांग की थी।
अब आज रविवार को उन्होंने महाकुंभ मेला आयोजन में वक्फ की जमीन का हवाला देकर एक बयान जारी किया है। मौलाना ने कहा कि जहां महाकुंभ मेला हो रहा है। वहां 54 बीघा जमीन वक्फ की है या फिर मुस्लिम समाज के लोगों की। मुस्लिम समाज की दरियादिली देखिये उन्होंने एक बार भी आपके धार्मिक आयोजन के लिए मना नही किया है। रजवी ने कहा कि मुसलमानों ने हमेशा बड़ा दिल दिखाया है। इसके तमाम सबूत मिलेंगे। महाकुंभ में बाबा और अखाड़ा परिषद मुसलमानों पर प्रतिबंध लगाने की बात कह रहे हैं। खुद प्रयागराज के एक मुसलमान सरताज ने बताया है कि जिस जमीन पर तंबू और मेला लगा है, वो वक्फ की है। मुसलमानों की दरियादिली देखिए कि उन्होंने टेंट और सड़क बनाने से किसी को नहीं रोका, न ही आपत्ति दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मुसलमानों ने बड़ा दिल दिखाते हुए इस जमीन पर आयोजन होने दिया, वैसे ही अखाड़ा परिषद और अन्य धार्मिक संस्थाओं को भी मुस्लिम समुदाय के लिए अपने दृष्टिकोण में उदारता लानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरे मामले से यह साफ होता है कि धार्मिक सहिष्णुता और आपसी समझ का विकास समाज में शांति और एकता बनाए रखने के लिए कितना जरूरी है। दोनों समुदायों को मिलकर ऐसी समस्याओं को हल करना चाहिए और एकता का संदेश देना चाहिए।
पाठको को बताना उचित होगा कि गत 4 नवंबर को प्रयागराज में अखाड़ा परिषद की एक बैठक मे महाकुंभ मेले मे केवल सनातनियो को ही प्रवेश दिए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया था। इस दौरान कहा गया था कि कोई भी गलत तरीके से मेले में घुसकर सनातन परंपरा को नुकसान नहीं पहुंचा सकेगा। मेला प्रशासन इस पर कड़ी नजर रखेगा।
Tags
# Distt. Bareilly News

About न्यूज़ इंडिया 17 हिन्दी न्यूज़ वेब पोर्टल/चैनल के लिए मोहित शर्मा जिला प्रभारी बरेली/उत्तर प्रदेश की रिपोर्ट।
Distt. Bareilly News
By
न्यूज़ इंडिया 17 हिन्दी न्यूज़ वेब पोर्टल/चैनल के लिए मोहित शर्मा जिला प्रभारी बरेली/उत्तर प्रदेश की रिपोर्ट।
at
1/05/2025 09:03:00 pm

Tags:
Distt. Bareilly News