पाठको को बताना उचित होगा कि गत शनिवार की शाम स्कूटी द्वारा अपने घर जा रही मेडिकल कॉलेज की छात्रा को सलेमपुर रोड पर राहुल नाम के युवक ने रोक लिया था। युवक ने युवती को सड़क पर गिराकर दोनो पैरो से दबाकर दुपट्टे से उसका गला घोंटने का प्रयास किया था। छात्रा की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणो ने उसे युवक के चंगुल से मुक्त कराया था। इस मामले मे पीड़ित छात्रा के पिता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से पुलिस आरोपी की तलाश मे जुटी हुई थी। आरोपी की जल्द गिरफ्तारी हेतु एसओजी टीम व सर्विलांस को भी लगाया गया था। पुलिस ने आज सोमवार की सुबह आरोपी राहुल को रमाबाई आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय के गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ मे आरोपी राहुल ने बताया कि घटना के बाद से वह मुरादाबाद मे अपनी बहन के घर मे छिपा हुआ था। वह मुरादाबाद से दिल्ली भागने की फ़िराक मे था। इसी के चलते वह आज सोमवार की सुबह रोडवेज बस से गजरौला आया था। इसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी राहुल ने पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में बताया कि वह छात्रा से प्यार करता था, लेकिन उसे छात्रा का अन्य लड़कों से बात करना पसंद नहीं था। इसी वजह से उसने गुस्से में आकर यह खौफनाक कदम उठाया।
सीओ श्वेताभ भास्कर ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए थाना पुलिस, सर्विलांस टीम और एसओजी की टीम ने संयुक्त रूप से काम किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उसे जेल भेज दिया गया है।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |