Earthquake: देश के कई राज्यों में भूकंप से हिली धरती, नेपाल बॉर्डर के पास तिब्बत रहा केन्द्र - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, जनवरी 07, 2025

Earthquake: देश के कई राज्यों में भूकंप से हिली धरती, नेपाल बॉर्डर के पास तिब्बत रहा केन्द्र

इंटरनेट डेस्क। देश के यूपी, बिहार और दिल्ली में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि इन झटकों ने लोगों में दहशत पैदा कर दी। खबरों के अनुसार, आज सुबह आए भूकंप का केंद्र नेपाल बॉर्डर के पास तिब्बत था। यहां पर भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, आज सुबह 6.35 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केन्द्र तिब्बत का शीझैंग इलाका रहा। इस भूंकप के झटके बिहार के शिवहर में झटके महसूस किए गए। यहां पर कमरे में लगी झूमर लाइट और पंखे हिलते नजर आए।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, नेपाल के लोबुचे से 93 किलोमीटर उत्तर पूर्व में रिक्टर स्केल पर 7.1 की तीव्रता वाले भूकंप ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है। हालांकि अभी तक भूकंप से किसी भी प्रकार के नुकसान के बारे में जानकारी नहीं मिली है।

PC:webdunia
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें