.jpeg) |
कोतवाली मे मौजूद ग्रामीण |
जनपद अमरोहा के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव मे आज मंगलवार को पैसे के लेनदेन को लेकर हुए विवाद के बाद जमकर मारपीट व फायरिंग हुई। इस घटना के बाद गाँव में दहशत का माहौल बन गया। घटना के बाद एकत्र होकर बड़ी संख्या मे कोतवाली पहुँचे ग्रामीणो ने कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर जाकर घटना की जांच की है।
कोतवाली क्षेत्र के गाँव लुहारी खादर निवासी राकेश पुत्र नंदराम ने बताया कि उसने 10 माह पूर्व गाँव निवासी अमर सिंह पुत्र प्रीतम सिंह ने उससे 15 हजार रूपये उधार लिए थे। राकेश ने बताया कि आज मंगलवार को उसने अमर सिंह से दिए गए पैसे वापस करने को कहा था। इस पर अमर सिंह की पत्नी ने अपनी रिश्तेदारी से करीब दर्जन भर लोगो को मौके पर बुला लिया। आरोप है कि अमर सिंह की पत्नी द्वारा बुलाये गए इन लोगो ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की नीयत से 2 राउंड फायर भी किये। गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीणो के मौके पर पहुंचने पर हमलावर अपनी बाइक मौके पर ही छोड़कर भाग गए। घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणो ने इन बाइको में तोड़फोड़ शुरू कर दी। घटना के बाद ग्रामीण कोतवाली पहुंचे और मामले की जानकारी देते हुए कार्रवाई किये जाने की मांग की।
गाँव मे हुई फायरिंग की घटना का पता लगने पर पुलिस मे हड़कंप मच गया। इस मामले मे पीड़ित राकेश कुमार द्वारा पुलिस को तहरीर दी गयी है। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर गयी थी। पुलिस मामले की जांच मे जुटी है। दोषियो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
 |
अभी तक पाठक संख्या |