मेरठ कोतवाली थाना क्षेत्र से मस्जिद मे टोपी लगाकर पहुंचे चोर द्वारा मस्जिद से लाखो रूपये के कीमती सामान चोरी किये जाने जा मामला प्रकाश मे आया है। चोरी किया गया सामान थैले मे भरकर ले जा रहा ये चोर मस्जिद मे लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद हुआ है। मस्जिद के इमाम द्वारा सूचना दिए जाने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
उक्त मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के पूर्वा वाली मस्जिद से जुड़ा है। ये मस्जिद कोतवाली क्षेत्र की चैयरमेन वाली गली मे स्थित है। आज मंगलवार की सुबह टोपी लगाकर मस्जिद मे पहुंचे एक चोर ने पहले फज्र की नमाज अदा की। नमाज अदा करने के बाद मस्जिद ने मौजूद रहे अन्य नमाजी चले गए मगर ये चोर वही रूका रहा और मस्जिद मे मौजूद कीमती सामान एक थैले मे भर लिया। सामान से भरा ये थैला ले जाने के दौरान चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
मामला संज्ञान मे आने पर मस्जिद के इमाम शान मोहम्मद ने घटना की जानकरी मस्जिद कमेटी को दी। कमेटी के पदाधिकारियो द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी। मस्जिद के इमाम का कहना है कि ये चोर पूर्व मे भी चोरी की कई घटनाओ को अंजाम दे चुका है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओ के चलते ही मस्जिद मे सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए थे। पुलिस ने मस्जिद से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |