आज मंगलवार को हीमपुर दीपा स्थित दयानंद जनता इंटर कॉलेज के सभागार में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, (पंजीकृत) उत्तर प्रदेश, इकाई जनपद बिजनौर की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक मे सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर संगठन के संस्थापक व ग्रामीण पत्रकारिता के पुरोधा स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल की पुण्य तिथि आगामी 27 मई को जिला मुख्यालय पर मनाये जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही पत्रकारिता में विशिष्ट योगदान देने वाले चयनित साहित्यकारो/ पत्रकारों को भी स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल स्मृति सम्मान 2025 से सम्मानित किए जाने का निर्णय लिया गया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज मंगलवार को संगठन के ऑडिटर डॉक्टर आलम फरीदी की अध्यक्षता एवं जिला अध्यक्ष डॉ भानु प्रकाश वर्मा के संचालन में आयोजित बैठक में आगामी 27 मई को संगठन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल की पुण्य तिथि श्रद्धा और उल्लास के साथ जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित कर मनाये जाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ सिंह के निर्देश पर कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी, साहित्यकारो एवं प्रतिष्ठित पत्रकारो, प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तरीय पदाधिकारियों को आमंत्रित किए जाने, ग्रामीण पत्रकारिता में स्वर्गीय बालेश्वर लाल का योगदान विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित करने तथा ग्रामीण पत्रकारिता क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले चयनित पत्रकारों को स्वर्गीय बालेश्वर लाल स्मृति सम्मान 2025 से सम्मानित करने का निर्णय भी सर्वसम्मति से लिया गया।
बैठक में मौजूद रहे संगठन के प्रदेश महामंत्री डा 0 नरेश पाल सिंह ने बताया कि संगठन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल के द्वारा लगाया गया यह पौधा वर्तमान में वट वृक्ष बन गया है। उन्होंने कहा क़ी आगामी 27 मई को उनकी पुण्य तिथि प्रदेश के सभी जिलो मे बड़े ही श्रद्धा भाव व उल्लास के साथ मनाई जाएगी।
इस अवसर पर संगठन के जिला अध्यक्ष डा0 भानु प्रकाश वर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सम्मानित सदस्यों से एकजुट होकर कार्य को अंजाम देने का जोरदार आहृवान किया। उनका कहना था कि बिना सहयोग और सक्रियता के कोई भी कार्य सफल नहीं हो सकता। संगठन को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी सदस्यों की सहभागिता बेहद आवश्यक है।
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष डा0 राहुल चौधरी, जिला ऑडिटर डा0 आलम फरीदी, जिला महामंत्री जितेंद्र कुमार, जिला महामंत्री देवेंद्र चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष डा0 धर्मेंद्र सिंह, जिला मंत्री सरदार गुणवंत सिंह, चांदपुर तहसील अध्यक्ष परम सिंह, जिला संगठन मंत्री मूलचंद चौधरी, जिला मंत्री भोनेंद्र शर्मा, ब्लॉक नूरपुर इकाई के प्रभारी चौधरी शेर सिंह, नसीम सैफी, मन्नान, जहांगीर भारती, सलमान भारती, कौशल शर्मा, नीरज शर्मा, विनय कौशिक, राकेश कुमार, सुनील कुमार सुनील नारायण, पवन चौधरी, नरेश फौजी, सुरेंद्र शर्मा, बबलू चौहान, कार्मेंद्र चौधरी, मोहम्मद आवेश, अरुण कुमार, फिरोज आलम, नारायण किशोर शर्मा, मौलाना शाहिद आदि की मौजूदगी रही।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |