नहटौर/जिला बिजनौर - पेट्रोल पंप का लाइसेंस दिलाने के नाम पर सगी भांजी ने मामा से ठगे 43.50 लाख, कोर्ट के आदेश पर 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शनिवार, अप्रैल 12, 2025

नहटौर/जिला बिजनौर - पेट्रोल पंप का लाइसेंस दिलाने के नाम पर सगी भांजी ने मामा से ठगे 43.50 लाख, कोर्ट के आदेश पर 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

www.newsindia17.com

जिला बिजनौर के नहटौर से पेट्रोल पम्प दिलाने के नाम पर लाखो को धोखाधड़ी किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। यहाँ 6 लोगो ने पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 43 लाख 50 हजार रूपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने इस मामले मे पहले पुलिस में शिकायत की मगर कार्रवाई न होने और कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर नहटौर पुलिस ने 6 आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्रपाल सिंह प्रजापति, निवासी दुर्गा विहार कॉलोनी हलवाई का काम करते है। चंद्रपाल सिंह ने बताया कि 10 जनवरी 2021 की दोपहर उनकी भांजी नीता कुमारी अपने पति प्रदीप कुमार, ससुर खेम सिंह जेठ कुलदीप व अपने परिचित मोहित कुमार व उसकी पत्नी सुभद्रा निवासी नंदनगर, थाना क्षेत्र कुंद्रा घाट, जिला गोरखपुर के साथ उनके घर आयी थी। इन सभी ने चंद्रपाल को नहटौर -कोतवाली रोड पर पड़ी उसकी जमीन पर पेट्रोल पंप लगाने का सुझाव दिया। इन सभी ने चंद्रपाल को अपनी बातो के जाल मे फँसा लिया और बताया कि मोहित के नजदीकी रिश्तेदार पेट्रोलियम मंत्रालय मे अधिकारी है। इन सभी ने चंद्रपाल से 5 लाख रूपये भी ले लिए।


इसके बाद आरोपियो ने धीरे धीरे कई बार मे नकद व फंड ट्रांसफर कराकर 38 लाख 50 हजार 35 रुपए और ले लिए। आरोपियों ने 31 मार्च 2022 को  जमीन के अंदर दबाने वाला पेट्रोल टैंक व फ्यूल मशीन भी भिजवा दी। आरोपियो ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ से जारी कूटरचित एनओसी भी चंद्रपाल को दी। इसके बाद काफी समय गुजर जाने पर भी आरोपियों ने उसे पेट्रोल पंप की मंजूरी की कोई फाइल चंद्रपाल को नहीं दी। चंद्रपाल द्वारा पैसा वापस मांगे जाने पर आरोपियों ने साफ इंकार कर दिया।


पीड़ित ने पहले उक्त मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से की मगर कोई कार्रवाई नही हो सकी। पीड़ित ने अब कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और न्याय दिलाने की मांग की। कोर्ट के आदेश पर  पुलिस ने सभी 6आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कोतवाल धीरज सिंह सोलंकी के अनुसार  आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

web counter free
अभी तक पाठक संख्या