बिहार में CM फेस को लेकर Sachin Pilot ने दिया बड़ा बयान - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शनिवार, अप्रैल 12, 2025

बिहार में CM फेस को लेकर Sachin Pilot ने दिया बड़ा बयान

इंटरनेट डेस्क। बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होंगे। चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। कांग्रेस ने भी चुनावों के लिए अपनी ताकत झोंक दी है। इसी के तहत कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट बिहार के दौरे पर रहे।

इस दौरान राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने प्रदेश की नीतीश कुमार की सरकार पर निशाना साधा। सचिन पायलट ने नौकरी और रोजगार के मामले में प्रदेश सरकार को कठघरे में खड़ा किया है।

सचिन पायलट ने इस दौरान सीएम फेस को लेकर बड़ा बयान दिया है। राजस्थान कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने इस दौरान आरजेडी के तेजस्वी यादव के दावे को खारिज करते हुए कहा कि चुनाव में जीत के बाद मुख्यमंत्री तय होगा। इस उन्हें बिहार के सीएम पर निशाना साधते हुए बोल दिया कि 2024 लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में मोदी सरकार गठन के लिए नीतीश कुमार ने उन्हें बिना शर्त समर्थन दे दिया।

PC:business-standard