आज मंगलवार की सुबह मंडावली थाना क्षेत्र मे हुई कार व बाइक की भिड़ंत मे दो युवको की मौके पर ही मौत हो गयी। इस हादसे में कार सवार 5 लोग भी घायल हुए है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलो को उपचार हेतु अस्पताल मे भर्ती कराया। पुलिस ने दोनो युवको के शव कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र शिवाला कलां मे गाँव उमरा बुजुर्ग निवासी प्रियम कुमार आयु 22 वर्ष पुत्र देवेंद्र सिंह और वैभव कुमार पुत्र निपेंद्र कुमार बाइक द्वारा चांदपुर से हरिद्वार जा रहे थे। इसी दौरान भागूवाला पहुंचने पर उनकी बाइक विपरीत दिशा से आ रही एक मारुती ईको कार से टकरा गयी। इस भीषण टक्कर मे दोनों बाइक सवार युवको की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 5 कार सवार भी घायल हो गए। कार सवार घायलों की पहचान दीपक आयु 30 वर्ष पुत्र नत्थू, लोटन आयु 35 वर्ष पुत्र करण सिंह, मनोज आयु 27 वर्ष पुत्र रामगोपाल, ईसा चरण आयु 60 वर्ष व कृष आयु 19 वर्ष पुत्र ईसा चरण के रूप में हुई है। ये सभी एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा तथा घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया। थानाध्यक्ष रामप्रताप सिंह ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। पुलिस ने इको कार को अपने कब्जे में ले लिया है। घटना के बाद क्षेत्र में शोक और सनसनी का माहौल है। पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |