मंगलवार, मई 06, 2025
Home
Distt. Bijnor News
किरतपुर/जिला बिजनौर - युवक की हत्या कर शव आम के बाग मे पेड़ से लटकाया, पुलिस जाँच मे जुटी
किरतपुर/जिला बिजनौर - युवक की हत्या कर शव आम के बाग मे पेड़ से लटकाया, पुलिस जाँच मे जुटी
आज मंगलवार की सुबह जिला बिजनौर के किरतपुर थाना क्षेत्र मे एक युवक का शव आम के बाग मे पेड़ से लटका मिलने पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मृतक के दोनों हाथ बंधे हुए थे तथा मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था। घटना की सूचना मिलने पर एसपी अभिषेक झा व एसपी सिटी संजीव बाजपेयी भी मौके पर पहुँचे। पुलिस मामले की जाँच मे जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम ढाकी साधो निवासी विनोद कुमार का पुत्र हेन्सी आयु 22 वर्ष बिजनौर के एक मेडिकल स्टोर पर काम करता था। हेन्सी कल सोमवार की शाम अपने कपड़े लेकर बिजनौर जाने को कहकर घर से निकला था। आज सुबह उसका शव गांव हुसैनपुर में स्थित पूर्व प्रधान अब्दुल समद के आम के बाग में पेड़ पर लटका मिला। बाग के रखवाले द्वारा शव मिलने की सूचना दिए जाने पर मौके पर ग्रामीणो की भीड़ जुट गयी। मृतक के शव से कुछ दूरी पर ही उसका बैग व मोटर साइकिल पड़ी मिली। मृतक का मोबाइल भी शव के पास पेड़ के नीचे मोबाइल पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना पर पहुँची पुलिस ने मोटर साइकिल, बैग व मोबाइल को कब्जे में ले लिया और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया।
घटना की सूचना मिलने पर एसपी अभिषेक झा व एसपी सिटी संजीव बाजपेयी भी मौके पर पहुँच गए। शव की हालत देखकर ये मामला हत्या से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी कर सबूत जुटाए है। पुलिस अधिकारियो ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगो से जानकारी जुटाई।
एसपी अभिषेक झा ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।
Tags
# Distt. Bijnor News

About न्यूज इन्डिया 17, हिन्दी न्यूज बेव पोर्टल/चैनल के लिये विपिन कुमार, सह जिला प्रभारी, बिजनौर की रिपोर्ट।
Distt. Bijnor News
By
न्यूज इन्डिया 17, हिन्दी न्यूज बेव पोर्टल/चैनल के लिये विपिन कुमार, सह जिला प्रभारी, बिजनौर की रिपोर्ट।
at
5/06/2025 10:06:00 pm

Tags:
Distt. Bijnor News