किरतपुर/जिला बिजनौर - मंगेतर के सामने ही 6 युवको ने किया युवती से दुष्कर्म, घटना की अश्लील वीडियो की वायरल, दो गिरफ्तार - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


बुधवार, मई 14, 2025

किरतपुर/जिला बिजनौर - मंगेतर के सामने ही 6 युवको ने किया युवती से दुष्कर्म, घटना की अश्लील वीडियो की वायरल, दो गिरफ्तार

www.newsindia17.com

जिला बिजनौर के किरतपुर थाना क्षेत्र से एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म कर घटना का अश्लील वीडियो वायरल किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। इस मामले मे पीड़िता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस ने 6 युवको के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियो की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।


किरतपुर थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी युवती ने पुलिस को दी गयी तहरीर मे बताया कि गत 10 मई की रात करीब 10 बजे उसका मंगेतर मिलने आया था। युवती व उसका मंगेतर घर के पास ही स्थित खेतो के पास खड़े आपस में बात कर रहे थे। इसी दौरान वहाँ पहुँचे पड़ोसी गांव के निवासी नितिन, लविश, बाली व 3 अन्य अज्ञात युवको ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। आरोप है कि इन सभी युवको ने मंगेतर को पीटा और युवती को खेत मे ले जाकर उसके साथ बारी बारी से दुष्कर्म किया। आरोपियों ने इस घटना की एक वीडियो भी बनाई।


युवती के अनुसार लोकलाज के चलते उसने इस घटना को छिपा लिया मगर अब आरोपियों ने घटना के दौरान बनाई गयी अश्लील वीडियो वायरल कर दी है। इसके बाद पीड़िता ने अपने परिजनों को घटना के बारे मे बताया। थानाध्यक्ष किरतपुर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर सामूहिक दुष्कर्म की धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियो को गिरफ्तार किया जायेगा। एसपी सिटी संजीव वाजपेयी ने बताया कि दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है अन्य को भी जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।

conter12
अभी तक पाठक संख्या