नहटौर/जिला बिजनौर - पुलिस ने चोरी के मामले मे वाँछित 2 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर भेजा जेल, चोरी किया गया सामान हुआ बरामद - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


बुधवार, मई 14, 2025

नहटौर/जिला बिजनौर - पुलिस ने चोरी के मामले मे वाँछित 2 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर भेजा जेल, चोरी किया गया सामान हुआ बरामद

www.newsindia17.com
पुलिस अधीक्षक बिजनौर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत नहटौर पुलिस ने नकबजनी के एक मामले मे वाँछित 2 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है।  गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किया गया सामान भी बरामद किया गया है।  गिरफ्तार किये गए दोनो अभियुक्तो का सुसंगत धाराओ में चालान कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट मे बताया गया कि गत 8 मई को रीना देवी पत्नी संदीप कुमार, निवासी ग्राम हमीदपुर थाना क्षेत्र नहटौर ने एक तहरीर थाना नहटौर पर दी थी।  इस तहरीर मे बताया गया था कि कामेन्द्र पुत्र नरमू सिंह, विरेश पुत्र नरमू सिंह, लक्की पुत्र कामेन्द्र व पवन पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासीगण ग्राम हमीदपुर ने उसकी गैर मौजूदगी मे घर का ताला तोड़कर सेफ संदूक में रखे सोने चांदी के जेवर, इन्वर्टर बैटरा एलजी की एलसीडी, दो छत के पंखे, एक एलपीजी सिलेण्डर और होम थियेटर आदि चोरी कर लिए है।  तहरीर में बताया गया था कि सभी आरोपियों ने सामान वापस मांगने पर गाली गलौज की तथा जान से मारने की धमकी दी है।  पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी थी।

नहटौर पुलिस ने आज बुधवार को उक्त मामले में वाँछित दो आरोपियो लक्की पुत्र कामेंद्र व पवन पुत्र सुरेंद्र निवासीगण ग्राम हमीदपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया गया एक बैटरा, एक इन्वर्टर, एक एलपीजी सिलेंडर व एक स्टेप्लाइजर बरामद किया है।  इस बरामदगी के आधार पर मुकदमे मे आवश्यक धाराएं जोड़ी गयी है।  पुलिस ने गिरफ्तार किये गए दोनों अभियुक्तों का सुसंगत धाराओ में चालान कर जेल भेज दिया है।  अभियुक्तो को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह, कांस्टेबल विक्रांत राणा व मनीष कुमार शामिल रहे।
counter
अभी तक पाठक संख्या