नहटौर/जिला बिजनौर - कलश यात्रा निकालकर विधि विधान के साथ किया गया 7 दिवसीय संगीतमयी श्री मदभागवत कथा का शुभारम्भ - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, मई 15, 2025

नहटौर/जिला बिजनौर - कलश यात्रा निकालकर विधि विधान के साथ किया गया 7 दिवसीय संगीतमयी श्री मदभागवत कथा का शुभारम्भ

www.newsindia17.com

आज गुरुवार को नहटौर नगर के प्राचीन चामुंडा मंदिर परिसर मे 7 दिवसीय संगीतमयी श्री मदभागवत कथा का विधि विधान के साथ शुभारम्भ किया गया। आगामी 21 मई तक चलने वाले इस आयोजन के दौरान श्रीमद भागवत कथा का वाचन स्व0 पंडित अशोक कुमार शास्त्री जी (झूझैला) वालो के सुपुत्र शिवांशु जी महाराज द्वारा किया जायेगा। श्रीमद भागवत का शुभारम्भ नगर मे भव्य कलश यात्रा निकालकर किया गया।


श्रीमदभागवत कथा के शुभारंभ से पूर्व नगर मे एक विशाल कलश यात्रा निकाली गयी। नगर के पंचायती मंदिर से प्रारम्भ हुई इस कलश यात्रा मे मुख्य यजमान नगर पालिका सभासद मुकेश गुप्ता व उनकी धर्मपत्नी के साथ ही बड़ी संख्या में महिलाये भी जल भरे कलश लेकर चल रही थी। ये कलश यात्रा पंचायती मंदिर से प्रारम्भ होकर मीना बाजार, अब्दुल्ला चौक, सराय जोखा सिंह, मौहल्ला धर्मशाला, मौहल्ला होलियान होते हुए प्राचीन चामुंडा मंदिर परिसर मे जाकर समाप्त हुई। कलश यात्रा के दौरान लग रहे धर्मिक नारो हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल के उद्घोष ने नगर के वातावरण को भक्तिमय बना दिया। कलश यात्रा मे कथा व्यास शिवांशु जी महाराज भी एक बग्गी में सवार होकर शामिल रहे।


कलश यात्रा में प्राचीन चामुंडा मंदिर परिसर मे पहुंचने के उपरांत विधि विधान से पूजा अर्चना कर श्री मदभागवत कथा का शुभारम्भ किया गया। कथा व्यास शिवांशु जी महाराज द्वारा दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक सुमधुर ढंग से कथा वाचन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या मे भक्तजन उपस्थित रहे। कलश यात्रा व कथा आयोजन के दौरान मुख्य यजमान नगर पालिका सभासद मुकेश गुप्ता व उनकी धर्मपत्नी के साथ ही पवन अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, कपिल  शर्मा, संजय शर्मा (मुनीम जी), संजय कुमार शर्मा, नीशू त्यागी, रतन सैनी, राकेश अग्रवाल, अशोक चंद्रा, विनील वर्मा, डा0 शशांक गौतम, सुभाष सैनी, मुकेश वर्मा, बालेश तायल, राकेश सैनी, नरेंद्र अग्रवाल, विशाल शर्मा व उनके परिजनो के साथ ही बड़ी संख्या मे क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

free counter
अभी तक पाठक संख्या