भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन टीम ने जिला रामपुर से एक महिला लेखपाल को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान लेखपाल ने टीम के सामने गिड़गिड़ाते हुए खुद को बेगुनाह बताया, लेकिन टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया।
उक्त मामला टांडा तहसील के ग्राम बैंजना का है। गाँव निवासी किसान इनायत अली ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके खेत के बीच से गलत तरीके से चक रोड निकाल दिया गया है, जबकि राजस्व नक्शे में यह चक रोड खेत के किनारे पर दर्ज है। इस त्रुटि को सुधारने और नक्शा सही करने के बदले में क्षेत्रीय लेखपाल रिचा सक्सेना ने किसान से 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
किसान इनायत अली ने इस मामले की शिकायत गत 15 दिसंबर को मुरादाबाद स्थित एंटी करप्शन विभाग से की थी। शिकायत की पुष्टि होने के बाद टीम ने लेखपाल को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। आज बुधवार दोपहर करीब 1 बजे, लेखपाल रिचा सक्सेना ने किसान को रिश्वत की पहली किस्त 5 हजार रूपये लेकर अपने ज्वाला नगर स्थित निजी आवास पर बुलाया था। जैसे ही किसान ने पैसे लेखपाल को थमाए, पहले से घेराबंदी कर चुकी एंटी करप्शन टीम ने उसे दबोच लिया।
एंटी करप्शन टीम की पकड़ मे आने पर लेखपाल रिचा सक्सेना बुरी तरह घबरा गई और गिड़गिड़ाने लगी। उसने दावा किया कि "ये पैसे मेरे हैं, मैंने कोई रिश्वत नहीं ली"। इस दौरान उसने पैसे फेंककर भागने का प्रयास भी किया, लेकिन टीम में शामिल महिला सिपाहियों ने उसे मुस्तैदी से पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद एंटी करप्शन टीम आरोपी लेखपाल को मुंह छिपाते हुए सिविल लाइंस थाने लेकर पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
![]() |
| अभी तक पाठक संख्या |

