जिला बिजनौर की धामपुर पुलिस ने कल बुधवार की देर रात हुई मुठभेड़ के बाद चोरी की घटना मे वाँछित एक आरोपी को घायलवस्था में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए अभियुक्त के पास से 35 हजार रूपये नकद, अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किये गए है। घायलवस्था में गिरफ्तार किये गए अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ के दौरान फरार हुए अभियुक्त के एक अन्य साथी की तलाश जारी है।
पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट मे बताया गया कि उदित शर्मा पुत्र विजयपाल शर्मा, निवासी शिव विहार कॉलोनी द्वारा गत 13 अप्रैल को एक तहरीर थाने पर दी गयी थी। इस तहरीर मे बताया गया था कि 12 अप्रैल की रात ताला तोड़कर उनके घर में घुसे कुछ अज्ञात चोरो ने नकदी व सोने चाँदी के कुछ आभूषण चोरी कर लिए है। पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी थी। पुलिस द्वारा की गयी विवेचनात्मक कार्रवाई के दौरान दो अभियुक्तो इरफ़ान उर्फ़ इमरान पुत्र शेरा, निवासी गड्ढा कॉलोनी, काशीपुर, उत्तरांचल व नाहिद पुत्र ताहिर, निवासी मौहल्ला अल्ली खां, निकट हाता मस्जिद, काशीपुर, उत्तरांचल का नाम प्रकाश मे आया था। पुलिस को कल 14 मई की रात सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सरकथल सानी की ओर से एक बाइक पर सवार 2 बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फ़िराक मे आ रहे है। सूचना मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुँचकर चेकिंग शुरू कर दी। कुछ देर बाद पुलिस को रामगंगा पोषक नहर की पटरी पर ग्राम सरकथल सानी की ओर से एक बाइक आती दिखाई दी। नजदीक आने पर पुलिस ने बाइक को रूकने का इशारा किया। इस पर बाइक सवारो ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा की गयी जबाबी कार्रवाई मे गोली लगने पर एक बदमाश घायल होकर गिर गया जबकि दूसरा अँधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने मे सफल रहा। पुलिस ने घेराबंदी कर घायल हुए बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ मे गिरफ्तार किये गए बदमाश ने अपना नाम इरफान उर्फ इमरान पुत्र शेरा निवासी गड्ढा कॉलोनी कस्बा व थाना काशीपुर जनपद उधम सिंह नगर उत्तराखण्ड बताया तथा फरार अभियुक्त का नाम नाहिद पुत्र ताहिर निवासी मौ० अल्ली खां निकट हाता मस्जिद कस्बा व थाना काशीपुर जनपद उधम सिंह नगर बताया। अभियुक्त ने बताया कि करीब 1 माह पूर्व उसने अपने साथी नाहिद के साथ मिलकर धामपुर की शिव विहार कालोनी में एक बन्द मकान के दरवाजे का ताला तोड़कर नगदी व कुछ सोने व चाँदी के जेवरात चोरी किये थे। नाहिद ने चोरी किया हुआ सोने चाँदी का सामान बेचकर तथा चोरी के रुपयो में से उसे 35,000 हजार रुपये दिये थे। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए अभियुक्त के कब्जे से चोरी किये गये 35,000 रुपये नकद, एक अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 जिंदा व 01 खोखा कारतूस, एक मोटरसाइकिल (बिना नंबर प्लेट) बरामद की है। बरामद स्पलेन्डर मोटरसाइकिल अभियुक्तों द्वारा जनपद मुरादाबाद के थाना पाकबडा क्षेत्र से करीब डेढ़ माह पूर्व चोरी की गयी थी। बताया गया कि गिरफ्तार किया गया अभियुक्त इरफान शातिर किस्म का अंतर्राज्यीय अपराधी है, जिसके खिलाफ उत्तराखण्ड एवं बिजनौर (उत्तर प्रदेश) के विभिन्न थानों मे चोरी, नकबजनी, गैंगस्टर एक्ट में करीब 02 दर्जन मुकदमे दर्ज है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस फरार हुए दूसरे अभियुक्त नाहिद की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार, प्रभारी स्वाट टीम बिजनौर निरीक्षक सचिन मलिक व उपनिरीक्षक प्रभारी सर्विलांस योगेश कुमार अपनी टीम के साथ शामिल रहे।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |