पंजाब और जम्मू में ड्रोन दिखे जाने के बाद अमृतसर जा रहा इंडिगो का विमान वापस दिल्ली लौटा - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, मई 13, 2025

पंजाब और जम्मू में ड्रोन दिखे जाने के बाद अमृतसर जा रहा इंडिगो का विमान वापस दिल्ली लौटा

इंटरनेट डेस्क। पंजाब के अमृतसर जा रहा इंडिगो का एक विमान सोमवार को जम्मू सहित राज्य के कुछ हिस्सों में ड्रोन देखे जाने के बीच दिल्ली लौट आया। एहतियात के तौर पर विमान को उसके मूल स्थान पर वापस लौटा दिया गया। हालांकि इस संबंध में अभी तक पूरी अपडेट नहीं आई है लेकिन जो खबर मिल रही है उसके अनुसार अमृतसर जा रहा इंडिगो का एक विमान कुछ राज्यों में ड्रोन देखे जाने की खबरों की पुष्टि होने के बाद वापस दिल्ली लौटने की खबर है। बता दें कि पीएम मोदी के संबोधन के बाद पंजाब के होशियारपुर के दसूया इलाके में भी स्थानीय लोगों ने 7-8 धमाके सुने। प्रभावित क्षेत्रों, पठानकोट, वैष्णो देवी भवन तथा यात्रा मार्ग पर तत्काल ब्लैकआउट लागू कर दिया गया।

पीएम मोदी के संबोधन के बाद...

बता दें कि देश के नाम पीएम मोदी के संबोधन के बाद एक बार फिर से पाक अपनी हरकतों पर उतर आया। कश्मीर के साथ ही कई और सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने की खबर आई है। हालांकि अब तक भारत सरकार द्वारा इन खबरों की पुष्टि नहीं की गई है लेकिन स्थानीय मीडियो में चल रही खबरों के अनुसार ये खबरें सच जान पड़ती हैं। जम्मू-कश्मीर के सांबा और पंजाब के जालंधर में ड्रोन देखे गए हैं।

आदत से बाज नहीं आ रही पाक

बता दें पाक के लिए ये कोई पहली बार नहीं है जब उसने सीजफायर का पालन नहींकिया हो। इसके पहले बई कई बार पाकिस्तान की ओर से इस तरह की घटनाएं होती रही हैं जहां पाक ने बोला कुछ है और किया कुछ। ऐसे में अब देश की सरकार और सुरक्षा ऐजिंसियों को सतर्क रहनी की जरूरत है क्यों कि पाक पर भरोसा किसी भी लिहाजे से सही सेबित नहीं होगा।

PC : hindutantimes