बुढ़ाना/जिला मुजफ्फरनगर - पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 2 दर्जन से अधिक मामलो मे वाँछित हिस्ट्रीशीटर बदमाश को किया गिरफ्तार - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, मई 08, 2025

बुढ़ाना/जिला मुजफ्फरनगर - पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 2 दर्जन से अधिक मामलो मे वाँछित हिस्ट्रीशीटर बदमाश को किया गिरफ्तार

www.newsindia17.com

जिला मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना पुलिस ने आज गुरुवार की सुबह हुई मुठभेड़ के बाद एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए बदमाश के कब्जे से अवैध हथियार व बिना नंबर प्लेट की एक बाइक बरामद की है। गिरफ्तार किये गए अभियुक्त से पूछताछ के बाद पुलिस उसके अन्य साथियो की तलाश मे जुटी है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायल हुए बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है।

सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि आज गुरुवार की सुबह कांधला रोड पर गश्त कर रही पुलिस टीम ने एक संदिग्ध बाइक सवार को देखकर रूकने का इशारा किया। इस पर बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा की गयी जबाबी कार्रवाई मे एक गोली बाइक सवार के पैर मे जा लगी और वह घायल होकर गिर गया। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर घायल हुए बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गए बदमाश की पहचान इरशाद उर्फ़ काला, निवासी गाँव अटेरना के रूप मे हुई। बताया गया की इरशाद बुढ़ाना कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ लूट, चोरी व डकैती की दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है।

पुलिस ने गिरफ्तार किये गए बदमाश के पास से 315 बोर का एक तमंचा, 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस के साथ ही एक बिना नंबर प्लेट की बाइक भी बरामद की है। इरशाद ने पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ मे अपने कई साथियो के नाम बताये है। पुलिस उसके साथियो की तलाश मे जुटी है। 
web counter free
अभी तक पाठक संख्या