Amit Shah ने जयपुर में पेपर लीक को लेकर दिया बड़ा बयान, सीएम भजनलाल के लिए भी बोल ये बात - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, जुलाई 24, 2025

Amit Shah ने जयपुर में पेपर लीक को लेकर दिया बड़ा बयान, सीएम भजनलाल के लिए भी बोल ये बात

जयपुर। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज जयपुर के ग्राम दादिया में सहकार एवं रोजगार उत्सव के दौरान प्रदेश के लोगों को कई बड़ी सौगातें दी हैं। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य में सहकारिता संबंधी उपलब्धियों की तारीफ की। प्रदेश के विभिन्न जिलों के 8000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में अमित शाह ने कहा कि आज राजस्थान देश के कृषि विकास में बड़ा योगदान कर रहा है।

इस दौरान उन्होंने पेपर लीक को लेकर भी बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान पेपर लीक से त्रस्त था, राजस्थान की सरकार ने एसआईटी गठित कर पेपर माफियाओं के खिलाफ संदेश भेजा।

अमित शाह ने इस दौरान भजनलाल सरकार की राइजिंग राजस्थान, पेट्रोल-डीजल में वैट कटौती, एलपीजी सिलेंडर के दाम में कमी समेत कई कामकाज गिनाते हुए तारीफ की। कार्यक्रम में अमित शाह ने सीएम भजनलाल शर्मा की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने सहकारिता के मामले में राजस्थान को मजबूत किया है।

PC:hindi.asianetnews
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें