Rajasthan:  झालावाड़ हादसे पर मोदी,भजनलाल और गहलोत ने प्रकट किया दुख,  सात बच्चों की हुई मौत - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शुक्रवार, जुलाई 25, 2025

Rajasthan:  झालावाड़ हादसे पर मोदी,भजनलाल और गहलोत ने प्रकट किया दुख,  सात बच्चों की हुई मौत

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के झालावाड़ जिले के दांगीपुरा थाना क्षेत्र के पीपलोदी गांव में स्थित एक सरकारी स्कूल की जर्जर इमारत की छत गिरने से बड़ा हादसा हुआ। इस हादसे में अब तक सात बच्चों की मौत होने की जानकारी सामने आई है। वहीं 28 बच्चे घायल बताए जा रहे हैं।

झालावाड़ के इस दर्दनाक हादसे पर पीएम नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व सीएम अशोक गहलोत सहित कई नेताओं दुख प्रकट किया है। पीएम मोदी ने एक्स के माध्यम से कहा कि राजस्थान के झालावाड़ स्थित एक स्कूल में हुई दुर्घटना दुखद और बेहद दुखद है। इस कठिन घड़ी में मेरी संवेदनाएं प्रभावित छात्रों और उनके परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।

झालावाड़ के पीपलोदी में विद्यालय की छत गिरने से हुआ दर्दनाक हादसा अत्यंत दुखद: भजनलाल
सीएम भजनलाल ने एक्स के माध्यम से कहा कि झालावाड़ के पीपलोदी में विद्यालय की छत गिरने से हुआ दर्दनाक हादसा अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है। घायल बच्चों के समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। ईश्वर दिवंगत दिव्य आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों को यह अपार दु:ख सहन करने की शक्ति दें।

अशोक गहलोत ने एक्स के माध्यम से कहा कि झालावाड़ के मनोहरथाना में एक सरकारी स्कूल की इमारत गिरने से कई बच्चों एवं शिक्षकों के हताहत होने की सूचना मिल रही है। मैं ईश्वर से कम से कम जनहानि एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ देने की प्रार्थना करता हूं।

PC:etvbharat
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें