बिजनौर नगर कोतवाली क्षेत्र की साकेत कॉलोनी मे कल सोमवार की देर रात एक विवाहिता की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी गयी। आज मंगलवार को मौके पर पहुंचे मृतका के मायके वालो ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मृतका के मायके पक्ष द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्दौर थाना क्षेत्र के गाँव खारी निवासी अंकित पिछले 15 वर्ष से बिजनौर की साकेत कॉलोनी में किराए के मकान मे रहता है। अंकित की शादी 4 वर्ष पूर्व रितु पुत्री तेजपाल, निवासी गाँव रहमापुर, थाना क्षेत्र बढ़ापुर के साथ हुई थी। मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा रितु को दहेज की मांग करते हुए प्रताड़ित किया जा रहा था। कुछ दिन पूर्व तबियत ख़राब होने पर रितु अपने मायके आयी हुई थी। कल सोमवार की देर रात अंकित आकर उसे ले गया था। आरोप है कि घर आने पर दोनों के बीच फिर से झगड़ा हुआ और अंकित ने सोते समय रितु की गला घोंटकर हत्या कर दी। आज मंगलवार की सुबह शव बिस्तर पर पड़ा मिलने पर मायके वालो को सूचित किया गया।
मृतका के पिता तेजपाल ने शहर कोतवाली में दी गयी तहरीर मे दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या किये जाने का आरोप लगाया। पुलिस ने मृतका के पति अंकित के साथ-साथ उसकी तीन ननद वंदना, सलोनी व आशा के साथ ही अंकित के बहनोई सचिन के खिलाफ भी दहेज हत्या और उत्पीड़न का मामला दर्ज कर लिया है।
सीओ सिटी गौतम राय ने बताया कि पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में यह भी सामने आया है कि रितु का एक हाथ बीमारी के चलते काम नहीं करता था, जिसके लिए अंकित अक्सर उसे ताना देता था और इस बात पर भी दोनों के बीच अनबन रहती थी। सीओ सिटी गौतम राय ने बताया कि मुख्य आरोपी पति अंकित को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान उसने जिस दुपट्टे का इस्तेमाल गला घोंटने के लिए किया था, उसे भी बरामद कर लिया गया है। उन्होंने आगे बताया कि बाकी चार आरोपियों की मामले में संलिप्तता को लेकर जांच जारी है।
रितु की मौत के बाद उसके दो छोटे बच्चों दो साल के बेटे और आठ माह की मासूम बेटी श्रृष्टि के सिर से माँ का साया उठ गया है। इस दर्दनाक घटना से पूरा परिवार सदमे में है।
![]() |
| अभी तक पाठक संख्या |
.jpg)
