पटवाई/जिला रामपुर - दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को पीटा, किया तेजाब से जलाने का प्रयास, एसपी के आदेश पर पति समेत 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, नवंबर 04, 2025

पटवाई/जिला रामपुर - दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को पीटा, किया तेजाब से जलाने का प्रयास, एसपी के आदेश पर पति समेत 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

www.newsindia17.com
सांकेतिक चित्र 
जिला रामपुर की पटवाई थाना पुलिस ने एसपी के सख्त आदेश के बाद दहेज उत्पीड़न, मारपीट और तेजाब फेंकने की धमकी देने जैसे आरोपो मे पति समेत 4 आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि ससुराल पक्ष वालो ने दहेज की मांग करते हुए उसके साथ मारपीट की तथा बाद मे मायके आकर भी तमंचे दिखाकर तेजाब फेंकने का भी प्रयास किया।

पटवाई थाना क्षेत्र की गाँव सिकरौल निवासी पीड़िता सीमा ने एसपी रामपुर को दिए गए शिकायती पत्र मे आपबीती बताते हुए पति व ससुराल पक्ष एक खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की है। सीमा ने बताया कि उसकी शादी 4 वर्ष पूर्व पटवाई थाना क्षेत्र के गाँव काजीपुरा निवासी दर्शनलाल के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही पति दर्शनलाल, आशा, होम सिंह व पूर्ण देवी दहेज की मांग करते हुए उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे।

पीड़िता के अनुसार गत 25 सितंबर को आरोपियों ने उसे बुरी तरह पीटा और उसके गले में रस्सी डालकर फांसी लगाने की कोशिश की। सीमा के शोर मचाने पर आरोपी उसे तेजाब से जलाकर मार डालने की धमकी देकर भाग गए। इसके बाद पीड़िता किसी तरह अपने मायके सिकरौल पहुंची। शिकायत में सीमा ने आगे बताया कि 10 अक्टूबर की रात करीब 8 बजे, सभी आरोपी दो अज्ञात व्यक्तियों के साथ उसके मायके सिकरौल गांव में जबरन घुस आए। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपियों के हाथों में तमंचे थे और मुख्य आरोपी पति दर्शनलाल के हाथ में तेजाब की बोतल थी।

सीमा का आरोप है कि दर्शनलाल ने उसे जान से मारने की नीयत से उस पर तेजाब फेंकने का प्रयास किया। पीड़िता के जोर से शोर मचाने पर जब आसपास के लोग इकट्ठा हुए, तो सभी आरोपी थाने जाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़िता ने यह भी गंभीर आरोप लगाया है कि आरोपी दबंग किस्म के व्यक्ति हैं और घटना के बाद जब वह पटवाई थाने मे शिकायत करने पर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। सीमा का आरोप है कि बाद में आरोपियों ने पटवाई पुलिस की मिलीभगत से उससे सादे कागज पर हस्ताक्षर करा लिए। सीमा ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि न तो उसे वापस घर ले जाया गया है और न ही उसे अपने बच्चों की कोई खबर मिल पाई है। न्यायालय जाने पर भी आरोपियों द्वारा उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

इस संबंध मे पटवाई थाना प्रभारी पुष्कर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पीड़िता सीमा की शिकायत पर पति दर्शनलाल समेत चार नामजद आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उन्होंने पुष्टि की कि पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और जल्द ही तथ्यों के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 
free web counter
अभी तक पाठक संख्या