नगर के पैजनिया मार्ग स्थित बलराम कुंवर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मे आज मंगलवार को सिखों के प्रथम गुरु, गुरु नानक देव जी की जयंती का पावन पर्व धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य सभी आचार्य और छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार शर्मा व सभी आचार्यों द्वारा गुरु नानक देव के चित्र पर पुष्पार्चन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया। इसके बाद विद्यालय के कुछ मेधावी छात्र-छात्राओं ने मंच पर आकर गुरु नानक देव जी के जीवन दर्शन और शिक्षाओं के संबंध में अपने प्रेरक विचार व्यक्त किए। इसी क्रम में विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्री शैलेंद्र जी एवं श्री टीकम जी ने गुरु नानक देव जी के जीवन काल और उनके महान कार्यों को विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि गुरु नानक देव जी ने किस प्रकार समाज को एकता, सेवा और सच्ची भक्ति का मार्ग दिखाया।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में गुरु नानक देव जी के जीवन पर प्रकाश डाला और गुरु की महत्ता को विस्तार से समझाया। उन्होंने गुरु नानक देव जी के उपदेशों का उल्लेख करते हुए कहा: "सद्गुरु की भक्ति ही सच्ची भक्ति है" और "मन का स्नान ही सच्चा स्नान है।
प्रधानाचार्य ने सभी उपस्थित लोगों को गुरु नानक जयंती की हार्दिक बधाई दी और उनके बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य बंधु एवं बहनें, साथ ही समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
![]() |
| अभी तक पाठक संख्या |
.jpg)
