जिला बिजनौर की नगीना पुलिस ने गत 4 नवंबर की रात एक व्यापारी के घर से लाखो के जेवर व नकदी चोरी करने वाले दो आरोपियो को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान पैर मे गोली लगने पर दोनो आरोपी घायल हो गए। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए आरोपियो के कब्जे से चोरी किये गए जेवर व नकदी बरामद की है।
उक्त घटना गत 4 नवंबर की रात मोहल्ला कायस्थान निवासी ब्रश कारोबारी दिलशाद राईन के घर पर हुई थी। उस दिन दिलशाद राईन की बेटी की शादी थी और पूरा परिवार बैंक्वेट हाल मे आयोजित शादी के कार्यक्रम मे गया हुआ था। इसी का लाभ लेते हुए चोरो ने मुख्य गेट का ताला तोड़ा और घर के अंदर घुस गए। चोरो ने घर में रखी अलमारी का ताला तोड़कर करीब 16 तोले सोने के जेवर और 70 हजार की नकदी चोरी कर ली। रात करीब 11 बजे घर वापस आने पर परिजनो ने देखा की मेन गेट का ताला टूटा हुआ था और अंदर रखी अलमारी भी खाली थी।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दिलशाद राईन द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी थी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इस चोरी के खुलासे के लिए लगाई गई टीम को बुधवार रात बड़ी सफलता मिली। बुधवार देर रात बुंदकी तिराहे के पास चेकिंग कर रही पुलिस टीम ने एक रिक्शा पर सवार दो संदिग्ध युवको को देखा। पुलिस को देखते ही दोनों युवको ने मौके से भागने का प्रयास किया और पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा की गयी जबाबी कार्रवाई मे दोनों बदमाश पैर मे गोली लगने पर घायल हो गए और गिर पड़े। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनो बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गए बदमाशो ने अपने नाम साजिद उर्फ़ बटला, निवासी मोहल्ला सराय मीर व नाजिम उर्फ़ कुल्फी निवासी मोहल्ला लुहारी सराय बताये है।
सीओ डॉ. अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने मुठभेड़ और गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों आरोपियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने दावा किया कि बदमाशों के पास से चोरी किए गए सभी जेवरात और नकदी बरामद कर ली गई है। दोनों आरोपियों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है, जिससे उनके नेटवर्क और अन्य वारदातों के बारे में जानकारी मिल सके।
![]() |
| अभी तक पाठक संख्या |

