उत्तर प्रदेश की जिला संभल पुलिस ने वर्दी पहनकर लोगो पर रौब दिखाकर वसूली करने वाले एक हाई स्कूल फेल फर्जी सिपाही को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक कबाड़ व्यापारी को झूठे मुकदमे मे फंसाने और एनकाउंटर की धमकी देकर 5 हजार रूपये रिश्वत की मांग की थी। कबाड़ व्यापारी की सूझबूझ के चलते आरोपी गिरफ्तार हो सका। गिरफ्तार किये गए आरोपी का सुसंगत धाराओ मे चालान कर जेल भेज दिया गया है।
संभल के मोहल्ला चौधरी सराय निवासी कबाड़ व्यापारी गय्यूर पुत्र इक़बाल ने बताया कि कल बुधवार की देर रात लगभग 11 बजे पुलिस की वर्दी पहने एक युवक जिसके पास पिस्तौल भी थी उसकी दुकान पर आया। युवक ने खुद को कोतवाली का सिपाही बताते हुए गय्यूर को धमकाया और झूठे मुकदमे मे फंसाकर एनकाउंटर करने की धमकी दी। फर्जी सिपाही ने इस सबसे बचने के लिए गय्यूर से 5 हजार रूपये की मांग की। आरोपी की बात सुन शुरू मे गय्यूर घबरा गए मगर फिर उन्हें युवक पर कुछ शक हुआ। उन्होंने देखा कि युवक के हावभाव पुलिस वाले नही है और उसने वर्दी के साथ नीले रंग के स्पोर्ट्स शूज पहने हुए है। गय्यूर ने उसे तुरंत 500 रुपए दिए और बाकी पैसे मंगाने का झांसा देकर युवक को बातो मे उलझाए रखा। इस दौरान गय्यूर ने अपने साथियो को भी बुला लिया। मौके पर पहुंचे गय्यूर के साथियो ने फर्जी सिपाही को दबोच लिया। गय्यूर व उसके साथी आरोपी को लेकर थाने पहुंचे।
पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ मे आरोपी ने अपना नाम विष्णु बाबू आयु 25 वर्ष निवासी गाँव पुशावली, थाना क्षेत्र गुन्नौर बताया। आरोपी ने बताया कि वह हाईस्कूल फेल है और लोगो को डराने के लिए खिलौने वाली पिस्तौल का प्रयोग करता था। आरोपी ने बताया कि उसने एक माह पूर्व ही पुलिस की वर्दी बहजोई के एक दर्जी से खुद को पुलिस विभाग मे बताकर सिलवाई थी। पूछताछ मे सामने आया कि उसने दो वर्ष पूर्व भी खुद को क्राइम ब्रांच का दरोगा बताकर उत्तराखंड के हरिद्वार में वसूली करने की कोशिश की थी, लेकिन तब लोगों ने उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया था।
इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित व्यापारी गय्यूर की शिकायत पर आरोपी विष्णु के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से पुलिस की वर्दी और एक टॉय गन बरामद की है। आरोपी को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है।
![]() |
| अभी तक पाठक संख्या |

