इस्लामनगर/जिला बदायूँ - नमाज पढ़कर जा रहे युवक को पोल से बाँधकर जिन्दा जलाया, 50 प्रतिशत झुलसा, हालत गंभीर - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शुक्रवार, नवंबर 07, 2025

इस्लामनगर/जिला बदायूँ - नमाज पढ़कर जा रहे युवक को पोल से बाँधकर जिन्दा जलाया, 50 प्रतिशत झुलसा, हालत गंभीर

www.newsindia17.com
जिला बदायूँ के इस्लामनगर थाना क्षेत्र से नमाज पढ़कर घर जा रहे एक युवक के साथ मारपीट किये जाने व पोल से बाँधकर जिन्दा जलाने के प्रयास का मामला प्रकाश मे आया है। इस घटना मे पीड़ित 50 प्रतिशत तक गंभीर रूप से झुलस गया है। पुलिस ने युवक को उपचार हेतु अस्पताल मे भर्ती कराने के साथ ही मामले की जाँच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस्लामनगर के मोहल्ला मुस्तफाबाद नई बस्ती निवासी महबूब आयु 20 वर्ष पुत्र सत्तार कल गुरुवार को सहसवान रोड स्थित मस्जिद ने नमाज पढ़ने गया था। बताया गया कि वहां नमाज पढ़ने की जगह को लेकर महबूब का मोहल्ले के ही 3 युवको के साथ विवाद हो गया था। उस समय मौके पर मौजूद रहे अन्य लोगो ने युवको के बीच हुए विवाद को शांत करा दिया था। पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि इसी पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने आज शुक्रवार को बदला लेने की योजना बनाई। आज शुक्रवार को महबूब घर से 700 मीटर दूर स्थित मस्जिद मे फजर की नमाज पढ़ने गया था। मस्जिद से वापस आने के दौरान ही उन तीन युवकों ने उसे पकड़ लिया। आरोपियों ने महबूब को एक पोल से बांध दिया और पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

महबूब की खुशकिस्मती रही कि आग की तपिश से रस्सियां जल गईं और वह बंधनमुक्त हो गया। बंधनमुक्त हुआ महबूब गंभीर रूप से झुलसी हुई हालत में किसी तरह घर पहुंचा। परिजनों ने तत्काल महबूब को रुदायन सीएचसी में भर्ती कराया। जहाँ चिकित्सको ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी देहात डॉ. हृदेश कठेरिया ने बताया कि यूपी 112 को युवक को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के बयान दर्ज किए, बताया कि एक दिन पहले मोहल्ले के युवकों से उसका विवाद हुआ था। तीन युवकों पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का आरोप है। गुरुवार को हुए विवाद की पुलिस से कोई शिकायत नहीं की गई थी।

फिलहाल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है और जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। महबूब के मामा कैसर अली ने पुष्टि की है कि उनका भांजा आरोपियों को पहचानता है।
free counter
अभी तक पाठक संख्या