आज शनिवार को प्रशासन और कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने बिजनौर नगर क्षेत्र की एक कॉलोनी में छापा मारकर नकली खाद और उर्वरकों के अवैध कारोबार का सनसनीखेज भंडाफोड़ किया है। टीम ने मौके से लगभग 450 बैग नकली खाद भरे ,भारी मात्रा में उर्वरक के डिब्बे, एक लैपटॉप और एक आई-20 कार बरामद की है। यह कार्रवाई तब हुई है जब जनपद के किसान खाद की किल्लत से जूझ रहे हैं और लगातार मांग कर रहे हैं।
शनिवार सुबह करीब 11 बजे एसडीएम सदर रितु रानी, उपनिदेशक कृषि प्रसार घनश्याम, जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह और तहसीलदार आशीष सक्सेना की संयुक्त टीम ने शहर क्षेत्र के ग्राम आदोपुर स्थित कृष्णापुरम कॉलोनी के एक मकान में छापेमारी की। गोदाम में ग्राम आदोपुर निवासी पंकज कुमार, राजेश और सोनू नकली कट्टों में खाद की पैकिंग करते हुए रंगे हाथों पकड़े गए। पूछताछ में मजदूरों ने खुलासा किया कि यह उर्वरक और रसायन किरतपुर क्षेत्र के गाँव हकीकतपुर निवासी हितेश कुमार पुत्र जितेन्द्र कुमार का है। हितेश मौके पर मौजूद नहीं था। अधिकारियों को मौके पर उर्वरक और रसायन का कारोबार करने के लिए कोई वैध लाइसेंस या संबंधित कागजात भी नहीं मिले। टीम ने नकली खाद से भरे लगभग 450 बैग और भारी मात्रा में अन्य सामग्री जब्त की। इसके अलावा गोदाम के अंदर से एक लैपटॉप, कई अन्य अभिलेख और एक आई-20 कार भी बरामद हुई। टीम ने तुरंत अवैध कारोबार के इस ठिकाने को सील कर दिया है।
जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवातिया ने इस संबंध में थाने में तहरीर दे दी है। तहरीर में हितेश कुमार पर अवैध एवं अनाधिकृत रूप से उर्वरकों और रसायन का कारोबार करने का आरोप लगाया गया है। उन्होंने बताया कि मौके से रसायन और उर्वरक के तीन नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिए गए हैं। यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब किसान खाद की कमी से जूझ रहे हैं, और मुनाफाखोर मौके का लाभ उठाकर किसानों को नकली खाद बेच रहे थे।
जांच में पता चला कि नकली खाद के कारोबारी हितेश ने ग्राम आदोपुर निवासी रोहित पुत्र राकेश से मकान का भूतल किराए पर ले रखा था, जबकि मकान मालिक अपने परिवार के साथ पहली मंजिल पर रहते हैं। मौहल्लेवासियों ने भी बताया कि काफी समय से इस मकान में खाद का कार्य चल रहा था और हर दिन गाड़ियां आती-जाती थीं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा, "एसडीएम सदर और कृषि विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की है। अब इन लोगों ने कितनी नकली खाद बेची है और कौन लोग इस काम से जुड़े हुए हैं, सबकी जांच कराई जा रही है।"
![]() |
| अभी तक पाठक संख्या |

