ठाकुरद्वारा/जिला मुरादाबाद - पति को आत्महत्या के लिए उकसाने व पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म के मामले मे 01 महिला समेत 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शनिवार, नवंबर 08, 2025

ठाकुरद्वारा/जिला मुरादाबाद - पति को आत्महत्या के लिए उकसाने व पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म के मामले मे 01 महिला समेत 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

www.newsindia17.com

उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद से महिला से सामूहिक दुष्कर्म किये जाने व उसके पति को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला प्रकाश मे आया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पीड़िता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर 01 महिला समेत 6 लोगो के खिलाफ संगीन धाराओ के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।


ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र की सूरजननगर चौकी अंतर्गत गाँव निवासी एक महिला के कोर्ट मे दिए गए प्रार्थना पत्र मे बताया कि शादी से पहले उसके अपने पति के साथ प्रेम सम्बन्ध थे। इस बारे मे पता लगने पर गत 13 अक्टूबर 2025 को गाँव के कुछ लोगो की मौजूदगी मे दोनों ने निकाह कर लिया था। शादी के बाद ससुराल आने पर उसकी सास व अन्य लोगो ने इस निकाह का  विरोध किया था। आरोप है कि इसी दौरान 16 अक्टूबर की रात उसकी सास ने फईम, नईम, साजिद और अकील को उसके कमरे मे भेज दिया। इन चारो ने उसके साथ बारी बारी से दुष्कर्म किया। मौके पर मौजूद रहे पीड़िता के पति दानिश द्वारा विरोध किये जाने पर आरोपियो ने उसे पकड़ने का प्रयास किया मगर वह किसी प्रकार मौके से फरार हो गया। इसके अगले दिन सुबह के समय दानिश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से गाँव मे हड़कंप मच गया। पीड़िता ने बताया कि स्थानीय पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज न करने पर उसे कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा।


ठाकुरद्वारा पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पीड़िता की सास रहीसन पत्नी खलील अहमद, खलील अहमद पुत्र नजरूद्दीन, फईम पुत्र कय्यूम, नईम पुत्र कय्यूम, साजिद पुत्र कमरूद्दीन और अकील पुत्र नजरूद्दीन के खिलाफ  सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जाँच जारी है।

counter
अभी तक पाठक संख्या