नखासा/जिला सम्भल - पत्नी से परेशान युवक ने फांसी के फंदे पर झूलकर दी जान, पेड़ से लटका मिला शव - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, नवंबर 18, 2025

नखासा/जिला सम्भल - पत्नी से परेशान युवक ने फांसी के फंदे पर झूलकर दी जान, पेड़ से लटका मिला शव

www.newsindia17.com
मौके पर मौजूद पुलिस व ग्रामीण, पेड़ से लटका युवक का शव 
जिला संभल के नखासा थाना क्षेत्र मे आज मंगलवार की सुबह एक युवक का शव पेड़ से लटका मिलने पर हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे परिजनो ने शव की शिनाख्त राहुल आयु 35 वर्ष के रूप मे की। परिजनो का कहना है कि राहुल अपनी पत्नी के साथ चल रहे विवाद के कारण मानसिक रूप से काफी परेशान था। परिजनो का कहना है कि इसी के चलते राहुल ने ये आत्मघाती कदम उठाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मंगलवार की सुबह थाना क्षेत्र के गाँव चंदावली मे एक युवक का शव पेड़ से लटका मिलने पर हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे परिजनो ने मृतक की पहचान राहुल उपरोक्त के रूप मे की। परिजनो ने बताया कि राहुल छह भाई-बहनों में सबसे बड़ा था और वह हरियाणा में मजदूरी का काम करता था। रक्षाबंधन के बाद वह अपने काम पर वापस चला गया था। परिजनों के अनुसार लगभग दो महीने पहले राहुल और उसकी पत्नी पूजा के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इस अनबन के बाद उसकी पत्नी अपने तीन बच्चों को छोड़कर मायके चली गई और बार-बार बुलाने पर भी वापस नहीं लौटी। परिजनों का कहना है कि पत्नी के वापस न आने और लगातार चल रहे विवाद के कारण राहुल तनाव में था और मानसिक रूप से टूट चुका था।


थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक के शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है ताकि मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सके। प्रारंभिक जांच में शव पर किसी तरह की चोट या संघर्ष के निशान नहीं पाए गए हैं, जिससे प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट किया कि मौत के वास्तविक कारणों की अंतिम पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। मृतक राहुल की जेब से एक पर्चा मिला है, जिस पर उसके घर वालों के मोबाइल नंबर लिखे हुए थे।

conter12
अभी तक पाठक संख्या