
जयपुर। राजस्थान की राजधानी में जल्द ही कुछ नया हो सकता है। इस बात के संकेत हाल ही में अंता उपचुनाव लड़ चुके नरेश मीणा की रणनीतिकार और जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर से मुलाकात से लगने लगे हैं। दोनों नेताओं की फोटो चर्चा का कारण बनी हुई हैं।
खबरों के अनुसार, नरेश मीणा प्रदेश में तीसरा मोर्चा खड़ा करने की कवायद भी शुरू कर चुके हैं। इसी के तहत वह आम आदमी पार्टी, आरएलपी और आजाद समाज पार्टी जैसे दलों से संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में प्रशांत किशोर के साथ उनकी फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस संबंध में नरेश मीणा के समर्थक और कई यूजर्स अलग-अलग मायने निकाल रहे हैं।
आपको बता दें कि हाल ही में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में प्रशांत किशोर की पार्टी को करारी हार झेलनी पड़ी हो, लेकिन लंबे समय से वह चुनावी रणनीति के मास्टरमाइंड माने जाते रहे हैं। कई राज्यों में उनकी रणनीति से राजनीतिक दलों को अभूतपूर्व लाभ भी मिला है। राजस्थान में आगामी निकाय चुनावों की शुरू हो चुकी तैयारियों क बीच नेश मीणा और प्रशांत किशोर की मुलाकात ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
PC:X
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें