नहटौर/जिला बिजनौर - 5 नकाबपोश युवको ने इंटर के दो छात्रो को ई रिक्शा से उतारकर पीटा, ग्रामीणो ने की कार्रवाई की मांग - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, नवंबर 23, 2025

नहटौर/जिला बिजनौर - 5 नकाबपोश युवको ने इंटर के दो छात्रो को ई रिक्शा से उतारकर पीटा, ग्रामीणो ने की कार्रवाई की मांग

www.newsindia17.com

जिला बिजनौर के नहटौर थाना क्षेत्र से घर लौट रहे इंटरमीडिएट के दो छात्रों के साथ मारपीट किये जाने का गंभीर मामला सामने आया है। कल शनिवार की दोपहर स्कूल से घर जा रहे छात्रों को पांच नकाबपोश बाइक सवार युवकों ने रास्ते मे रोका और ई-रिक्शा से उतारकर बुरी तरह पीटा। इस घटना से आहत ग्रामीणों ने आज थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।


प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित छात्र शिवा पुत्र ध्यान सिंह और उसका चचेरा भाई अभिजीत सिंह गांव मंडौरा विप के निवासी हैं। दोनों छात्र गांव समसपुर स्थित एक स्कूल में इंटरमीडिएट के छात्र हैं। कल शनिवार दोपहर करीब एक बजे दोनों छात्र टेस्ट पेपर देकर ई-रिक्शा से अपने घर लौट रहे थे। आरोप है कि नूरपुर मार्ग पर स्थित एक ईंट भट्टे के पास पहुंचने पर दो बाइकों पर सवार पांच नकाबपोश युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया। युवकों ने शिवा और अभिजीत को ई-रिक्शा से जबरन नीचे उतारा और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी।


छात्रों को पिटता देख आसपास के कुछ लोगों को मौके पर आता देख, हमलावर युवक उन्हें दोबारा मारपीट करने की धमकी देते हुए तेजी से मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद, पीड़ित छात्रों ने किसी तरह घर पहुंचकर परिजनों को पूरी बात बताई। रविवार को यह मामला गांव में चर्चा का विषय बन गया। रविवार दोपहर करीब दो बजे, गांव मंडौरा विप से बड़ी संख्या में ग्रामीण और पीड़ित छात्रों के परिजन नहटौर थाने पहुंचे। उन्होंने थानाध्यक्ष के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज कराई और छात्रों के साथ मारपीट करने वाले नकाबपोश आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की।


इस संबंध में, थानाध्यक्ष धीरज नागर ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि वह पूरे मामले की गहनता से जानकारी करवाएंगे और शिकायत के आधार पर उचित एवं कठोर कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

conter12
अभी तक पाठक संख्या