सैफनी/जिला रामपुर - जुआ खेलने का विरोध करने पर घर मे घुसकर महिला को पीटा, 2 के खिलाफ मुकदमा दर्ज - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, नवंबर 24, 2025

सैफनी/जिला रामपुर - जुआ खेलने का विरोध करने पर घर मे घुसकर महिला को पीटा, 2 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

www.newsindia17.com

जिला रामपुर के सैफनी थाना क्षेत्र से जुआ खिलाने का विरोध करने पर एक महिला के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। आरोप है कि इस दौरान दबंगो ने महिला को जान से मारने की धमकी भी दी। सैफनी पुलिस ने पीड़िता द्वारा आज सोमवार को दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।


उक्त पूरा मामला थाना क्षेत्र के गाँव ताजपुर बेहटा से जुड़ा है। गाँव निवासी सर्वेश पत्नी दिनेश ने पुलिस को दी गयी तहरीर मे बताया कि उनके मोहल्ले का निवासी केवल सिंह पुत्र रामफल और उसका भतीजा अरुण अपनी परचून की दुकान के पास बाहरी लोगो को बुलाकर जुआ खिलाते है। गाँव मे चल रहे इस अनैतिक काम का सर्वेश के पुत्र सहभाग ने विरोध किया था और बिजली के पोल पर लगी लाइट भी बंद कर दी थी। आरोप है कि सहभाग के विरोध पर नाराज आरोपियो केवल सिंह और अरुण के पहले गाली गलौज की और फिर घर मे घुसकर सर्वेश के साथ भी मारपीट की।


पीड़िता ने सैफनी पुलिस को दी गयी तहरीर मे केवल सिंह और अरुण सिंह उक्त को नामजद करते हुए सख्त कानूनी कार्रवाई किये जाने की मांग की है। सैफनी पुलिस ने पीड़िता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।

conter12
अभी तक पाठक संख्या