किरतपुर/जिला बिजनौर - काम दिलाने का झांसा देकर 20 वर्षीय युवती का अपहरण, पुलिस ने सकुशल बरामद किया, कई संदिग्ध हिरासत मे - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, नवंबर 25, 2025

किरतपुर/जिला बिजनौर - काम दिलाने का झांसा देकर 20 वर्षीय युवती का अपहरण, पुलिस ने सकुशल बरामद किया, कई संदिग्ध हिरासत मे

www.newsindia17.com

जिला बिजनौर के किरतपुर थाना क्षेत्र से एक 20 वर्षीय युवती को अपहरण किये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश मे आया है। घटना की सूचना मिलते ही सक्रिय हुई किरतपुर पुलिस ने अपह्रत युवती को कुछ ही घंटो बाद आरोपियो के घर से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने इस मामले मे कुछ संदिग्ध लोगो को हिरासत मे लिया है। पुलिस घटना की जाँच मे जुटी है।


कल सोमवार को किरतपुर थाने पहुंची मध्य प्रदेश निवासी एक महिला ने पुलिस को दी गयी तहरीर मे बताया कि वह और उसकी 20 वर्षीय पुत्री गाँव गाँव घूमकर अनाज और पैसे मांगकर अपना जीवन यापन करती है। महिला ने बताया कि तीन दिन पहले वे किरतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव मे थी। इसी दौरान खेतो के पास मिले कार सवार 2 युवको ने उनसे बातचीत की और गन्ना छिलवाने के काम का झाँसा दिया। महिला ने बताया कि कुछ देर बाद वही युवक वापस आए और उनकी बेटी को जबरन अपनी कार में बैठाकर ले गए। इस घटना से घबराई मां दो दिनों तक अपनी बेटी की तलाश करती रहीं। अपहृत बेटी ने अब दो दिन बाद किसी तरह अपनी मां को फोन किया और उन्हें बताया कि उसे गांव में ही बंधक बनाकर रखा गया है। यह जानकारी मिलते ही मां तुरंत पुलिस के पास पहुंचीं।


मामले की गंभीरता को देखते हुए, थाना प्रभारी निरीक्षक पुष्पा देवी ने बिना देर किए एक टीम का गठन किया। पुलिस ने तत्काल युवती द्वारा बताए गए स्थान पर यानी आरोपियों के घर पर छापेमारी की। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई का परिणाम यह रहा कि युवती को सुरक्षित रूप से बरामद कर लिया गया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है जिनसे फिलहाल कड़ी पूछताछ की जा रही है।


थाना प्रभारी निरीक्षक पुष्पा देवी ने इस घटना पर मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को पीड़ित युवती की मां से शिकायत मिली थी। शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई और युवती को तत्काल बरामद कर लिया गया है।


उन्होंने दोहराया कि "मामले की सत्यता की गहराई से जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।" पुलिस का कहना है कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या यह मामला केवल अपहरण का था या इसके पीछे मानव तस्करी या कोई अन्य गंभीर साजिश थी। सभी पहलुओं पर गहनता से जांच जारी है।

free counter
अभी तक पाठक संख्या