Ethiopia के ज्वालामुखी से उठे राख के बादल से राजस्थान सहित कई राज्यों पर पड़ा है प्रभाव, इतने बजे हो जाएगा देश से बाहर - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, नवंबर 25, 2025

Ethiopia के ज्वालामुखी से उठे राख के बादल से राजस्थान सहित कई राज्यों पर पड़ा है प्रभाव, इतने बजे हो जाएगा देश से बाहर

इंटरनेट डेस्क। इथियोपिया के हेली गुब्बी ज्वालामुखी से उठा राख का बादल भारत में भी प्रवेश कर चुका है। इसका प्रभाव देश के कई राज्यों पर पड़ा है। इसके कारण कई उड़ानें प्रभावित हुईं। आईएमडी ने जानकारी दी कि ऐश क्लाउड आज शाम 7:30 बजे तक भारत से बाहर निकल जाएगा और अब चीन की ओर बढ़ रहा है।

इस बादल का प्रभाव भारत के गुजरात, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में नजर आया है। आपको बात दें कि 10 हजार साल पुराना ज्वालामुखी इथियोपिया का हेली गुब्बी ज्वालामुखी अचानक से फट गया। इसका धुआं करीब 18 किमी ऊंचाई तक पहुंचा थो जो लाल सागर पार करते हुए यमन और ओमान तक फैल गया। ये धुआं उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में फैल गई है।

इसके प्रभाव से विज़िबिलिटी कम हो गई और राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली- एनसीआर और पंजाब के एयर ट्रैफिक में रुकावट आई है। इसके बाद नागर विमानन महानिदेशालय ने एयरलाइंस और हवाई अड्डों के लिए एक एडवाइजरी जारी कर ऑपरेटरों को सतर्क रहने, वास्तविक समय के अपडेट की निगरानी करने और आवश्यक सुरक्षा उपाय अपनाने का निर्देश दिए गए है।

PC:aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें