
जयपुर। अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव में मिली हार के बाद नरेश मीणा की एक बार फिर परेशानी बढ़ गई है। अब नरेश मीणा के खिलाफ पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम भजनलाल शर्मा पर विवादित टिप्पणी के लिए मामला दर्ज हुआ है।
पहले एसडीएम के साथ थप्पड़कांड, फिर झालावाड़ अस्पताल में विरोध प्रदर्शन के बाद जेल जाने वाले नरेश मीणा के खिलाफ अब पीएम और सीएम पर विवादित टिप्पणी के लिए करौली जिले के सपोटरा थाने में मामला दर्ज हुआ है। खबरों के अनुसार, नरेश मीणा के खिलाफ ये मामला भारतीय जनता पार्टी जिला विधि प्रकोष्ठ के सह-संयोजक विकास सिंह की शिकायत पर दर्ज हुआ है।
जोड़ली में डूंगरी बांध के विरोध में आयोजित विशाल महापंचायत में की थी विवादित टिप्पणी
खबरों के अनुसार, हाल ही में सपोटरा की ग्राम पंचायत जोड़ली में डूंगरी बांध के विरोध में आयोजित विशाल महापंचायत में हजारों किसान और स्थानीय लोगों के साथ ही कई बड़े नेता शामिल हुए। इस दौरान नरेश मीणा ने भी महापंचायत को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम भजनलाल शर्मा पर विवादित टिप्पणी की थी।
नरेश मीणा दो बार जा चुके हैं जेल
आपको बता दें के अंता विधानसभा सीट पर निर्दलीय उपचुनाव लड़ चुके नरेश मीणा का विवादों से नाता रहा है। गत सितंबर महीने में झालावाड़ अस्पताल में प्रदर्शन और स्टाफ से हाथापाई के आरोपों में उलझे नरेश मीणा एक महीना 10 दिन जेल में रहना पड़ा था। इससे पहले वह टोंक के देवली उनियारा में एसडीएम के साथ थप्पड़कांड में भी लंबे समय तक जेल में रह चुके हैँ।
PC:amarujala
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें