उत्तर प्रदेश के जिला लखीमपुर खीरी निवासी एक मुस्लिम युवती ने तीन तलाक व हलाला जैसी कुप्रथाओ के चलते सनातन धर्म अपनाकर अपने हिन्दू प्रेमी के साथ शादी कर ली। शादी के बाद युवती ने अपने परिजनों से खतरे की आशंका व्यक्त की है। धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम युवती नूरजहाँ ने अपना नाम अब पूनम देवी रख लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लखीमपुर खीरी निवासी नूरजहाँ 5 वर्ष पूर्व दिल्ली के मुंडेरा क्षेत्र मे रहती थी। वही नूरजहाँ की जान पहचान धर्मपाल से हुई। दोनों के बीच दोस्ती के रूप मे बना ये रिश्ता जल्द ही प्रेम प्रसंग मे बदल गया और दोनो ने शादी करने का फैसला कर लिया। नूरजहाँ ने बताया कि उसके माता पिता ने एक युवक के साथ उसका निकाह कराया था। इस युवक ने उसे तीन तलाक देकर रिश्ता समाप्त कर लिया था। इस घटना के बाद से नूरजहाँ परेशान रहने लगी थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात धर्मपाल से हुई और दोनो के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया।
शादी का फैसला करने के बाद धर्मपाल और नूरजहाँ बरेली आये और पंडित केके शंखधार से मिले। पंडित केके शंखधार ने हिन्दू रीति से दोनो का विवाह संपन्न कराया। नूरजहाँ का कहना है कि उसकी सनातन धर्म मे गहरी आस्था है और वह भगवान राम को मानती है।
धर्म परिवर्तन कर नूरजहाँ से पूनम देवी बनी युवती ने अपने परिवार से जान का खतरा जताया है। पूनम ने कहा कि उसने अपनी मर्जी से धर्मपाल के साथ शादी की है और उस पर किसी प्रकार का कोई दबाब नही है। पूनम ने सुरक्षा कारणो से पुलिस से सुरक्षा प्रदान करने की गुहार लगाई है। धर्मपाल भी नूरजहाँ को पत्नी के रूप में पाकर काफी खुश नजर आया और इस रिश्ते को जिंदगी भर निभाने का वादा किया।
![]() |
| अभी तक पाठक संख्या |
.jpg)
